Begin typing your search above and press return to search.

निशिकांत दुबे की जीवनी : Nishikant Dubey Biography Hindi

Nishikant Dubey Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: निशिकांत दुबे का जन्म भागलपुर के भवानीपुर में 28 जनवरी 1969 को हुआ था. भागलपुर में स्कूली शिक्षा पूरी की.

निशिकांत दुबे की जीवनी : Nishikant Dubey Biography Hindi
X
By Ragib Asim

Nishikant Dubey Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: निशिकांत दुबे का जन्म भागलपुर के भवानीपुर में 28 जनवरी 1969 को हुआ था. भागलपुर में स्कूली शिक्षा पूरी की. मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर से स्नातक करने के बाद उन्होंने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली से एमबीए की डिग्री हासिल की. इसके बाद एस्सार में निदेशक के रूप में काम किया.

  • पूरा नाम निशिकांत दुबे
  • जन्म तिथि 28 Jan 1969 (उम्र 55)
  • जन्म स्थान भवानीपुर, भागलपुर (बिहार)
  • पार्टी का नाम Bharatiya Janta Party
  • शिक्षा Post Graduate
  • व्यवसाय व्यवसायी, कृषक
  • पिता का नाम श्री राधे श्याम दुबे
  • माता का नाम श्रीमती वीणा दुबे
  • जीवनसाथी का नाम श्रीमती अनामिका गौतम
  • जीवनसाथी का व्यवसाय वेतनभोगी कर्मचारी
  • संतान 2 पुत्र
  • धर्म हिंदू
  • स्थाई पता मकान नं 101 बंशीकुंज एपार्टमेंट, भागलपुर, डॉ। राजेंद्र प्रसाद रोड- 812002
  • वर्तमान पता 18, जीआरजी रोड, नई दिल्ली -110001
  • सम्‍पर्क नंबर 09811147037
  • ई-मेल [email protected]

निशिकांत दुबे का सयासी सफर

देवघर प्रवास के दौरान निशिकांत अपने मामा से प्रभावित हुए. यहीं से उनके मन में सियासत में जाने की इच्छा जगी. उनके मामा जनसंघ देवघर इकाई के पार्टी अध्यक्ष थे. जबकि पिता राधेश्याम दुबे एक कम्युनिस्ट थे. इन सबके बीच निशिकांत एबीवीपी के रास्ते पहले भाजयुमो के सदस्य बने, फिर भाजपा में शामिल हो गए. 2009 में सक्रिय राजनीति में आने के बाद उन्हें गोड्डा सीट से बीजेपी का टिकट मिल गया. और पहले संसदीय चुनाव में जीत भी मिल गई. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता फुरकान अंसारी को मात दिया था. 2014 में एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर उन्होंने फुरकान अंसारी को हार का स्वाद चखाया.

दो बार गोड्डा सीट से जीते

इससे पहले 2009 और 2014 में कांग्रेस के फुरकान अंसारी को ही हराकर निशिकांत दुबे लगातार दो बार बीजेपी सांसद के रूप में संसद पहुंचे. 2009 में ही निशिकांत सियासत की ओर मुड़े. इससे पहले वह एस्सार कंपनी में निदेशक के पद पर कार्यरत थे. बिहार के भागलपुर में जन्मे निशिकांत दुबे ने झारखंड के गोड्डा को अपनी सियासी कर्मभूमि बनाई.

निशिकांत दुबे ने किया प्रेम विवाह

निशिकांत दुबे ने अनामिका गौतम से प्रेम विवाह किया. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे. जब अनामिका निफ्ट में पढ़ती थीं और निशिकांत एस्सार में काम करते थे. उसी दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला लिया. आज दोनों का भरापूरा परिवार है. दो बेटे हैं. दोनों सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे हैं.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story