Begin typing your search above and press return to search.

मन्नालाल रावत की जीवनी : Mannalal Rawat Biography Hindi

Mannalal Rawat Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: बीजेपी ने जिस मन्नालाल रावत को उदयपुर से टिकट दिया है. वह उदयपुर में आरटीओ पद पर है. वह डीटीओ, एआरटीओ पद पर भी काम कर चुके हैं.

मन्नालाल रावत की जीवनी : Mannalal Rawat Biography Hindi
X
By Ragib Asim

Mannalal Rawat Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: बीजेपी ने जिस मन्नालाल रावत को उदयपुर से टिकट दिया है. वह उदयपुर में आरटीओ पद पर है. वह डीटीओ, एआरटीओ पद पर भी काम कर चुके हैं. वह वर्तमान समये में राजस्थान परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (RTO Officer) जयपुर में सेवा दे रहे हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि सरकारी सेवा में रहते वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे थे. लेकिन अपनी नौकरी के दौरान उन्होंने आदिवासी समाज और आदिवासी क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. आदिवासी समाज भी उन्हें काफी सपोर्ट करता है. ऐसे में बीजेपी ने मन्नालाल रावत पर बड़ा दांव खेला है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story