Begin typing your search above and press return to search.

लता वानखेड़े की जीवनी : Lata Wankhede Biography Hindi

Lata Wankhede Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: लता वानखेड़े सन 2000 से 2015 तक तीन बार सरपंच रही है इसके अलावा मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रही और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं वर्तमान में भाजपा प्रदेश मंत्री हैं.

लता वानखेड़े की जीवनी : Lata Wankhede Biography Hindi
X
By Ragib Asim

Lata Wankhede Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: लता वानखेड़े सन 2000 से 2015 तक तीन बार सरपंच रही है इसके अलावा मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रही और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं वर्तमान में भाजपा प्रदेश मंत्री हैं.

लता वानखेड़े की करें तो वह सागर और मध्य प्रदेश की महिला नेताओं में चर्चित नाम रहा है. मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. लता वानखेड़े साल 2000 से 2015 तक 15 साल यानि 3 बार लगातार सरपंच चुनकर आईं हैं. साल 2003 में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बनाई गईं. साल 2004 से 2010 तक दो बार लगातार भाजपा महिला मोर्चा सागर जिले की जिलाध्यक्ष बनाई गईं. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं. मध्यप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं.

लता वानखेड़े की शिक्षा

लता का जन्म दमोह के पथरिया में हुआ था, उनके पिता सरकारी विभाग में एग्रीकल्चर में इंजीनियर थे. इसलिए उनका तबादला होता रहा तो शुरुआती पढ़ाई दमोह से करने के बाद बाकी की पढ़ाई छिंदवाडा से की. लता पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर की हैं. साल 1991 में कांट्रेक्टर और भाजपा नेता नंदकिशोर उर्फ़ गुड्डू वानखेड़े से शादी हुई. पति के कहने पर राजनीति में आईं. साल 1995 में मकरोनिया से पंच चुनी गईं. साल 2000 में जब वो पहली बार सरपंच चुनी गईं. लता के पास एमए अर्धशास्त्र और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री हैं.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story