Khaleel Ahmed Biography HIndi: खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Jivani)
Khaleel Ahmed Biography HIndi: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई. भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद एक ऐसा ही नाम हैं. खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक में हुआ.

Khaleel Ahmed Biography HIndi: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई. भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद एक ऐसा ही नाम हैं. खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक में हुआ. इनका पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद है. इनके पिता खुर्शीद आलम पेशे से कंपाउंडर हैं. वे खलील को पढ़ा-लिखा कर डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन, बचपन से ही खलील को क्रिकेट में बड़ी दिलचस्पी थी. माता-पिता उनके क्रिकेट खेलने को लेकर काफी नाराज़ रहते थे. पिता का मानना था कि खलील का क्रिकेट में करियर नहीं बन सकता है.
परिवार के खिलाफ होने के बावजूद खलील का क्रिकेट के प्रति जुनून कम नहीं हुआ. वे बचपन से ही टेनिस बॉल से गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते रहे. वे भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ज़हीर खान और इरफान पठान की तरह देश के लिए खेलना चाहते थे. फिलहाल, खलील घर वालों से छिपते-छिपाते क्रिकेट खेलने तो चले जाते थे. लेकिन, जब वो मैच खेलकर वापस आते तो उनके पिता उनकी खूब पिटाई करते थे.
खलील अहमद का जीवन परिचय (Khaleel Ahmed Biography In Hindi):
खलील अहमद भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों में से एक हैं. वह बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. खलील अहमद घरेलू क्रिकेट में राजस्थान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 2018 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
खलील अहमद का जन्म और परिवार (Khaleel Ahmed Birth and Family):
भारतीय क्रिकेटर खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक में हुआ था. खलील के पिता का नाम खुर्शीद अहमद है जो पेशे से एक कंपाउंडर हैं और उनकी मां एक गृहणी हैं. खलील की तीन बहनें भी हैं. खलील के माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर एक क्रिकेटर बनने का फैसला किया. शुरुआत में उन्हें क्रिकेट खेलने पर मार भी पड़ती थी, लेकिन बाद में क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखकर उनके माता-पिता ने उन्हें सपोर्ट किया.
खलील अहमद बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Khaleel Ahmed Biography and Family Details):
- खलील अहमद का पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद
- खलील अहमद का डेट ऑफ बर्थ 05 दिसंबर 1997
- खलील अहमद का जन्म स्थान टोंक, राजस्थान, भारत
- खलील अहमद की उम्र 26 साल
- खलील अहमद की भूमिका बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
- खलील अहमद के पिता का नाम खुर्शीद अहमद
- खलील अहमद की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
खलील अहमद की शिक्षा (Khaleel Ahmed Education):
खलील अहमद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के टोंक शहर के एक निजी स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
खलील अहमद का शुरुआती करियर (Khaleel Ahmed Early Career):
खलील अहमद ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 12 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को बताए बिना टोंक में क्रिकेट अकादमी में दाखिला ले लिया. फिर वह राजस्थान अंडर-14 शिविर में शामिल हो गए. खलील ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान की अंडर-14 टीम के लिए खेलते हुए की और सिर्फ 4 मैचों में 26 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने राजस्थान की अंडर-16 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.
बाद में, खलील अहमद को पंजाब में बीसीसीआई की मोहाली क्रिकेट अकादमी के लिए चुना गया. 2015 में, उन्हें भारतीय अंडर -19 टीम में चुना गया और उन्होंने 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 19 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया.
खलील अहमद का घरेलू क्रिकेट करियर (Khaleel Ahmed Domestic Cricket Career):
खलील अहमद ने 2017 में राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. 5 फरवरी 2017 को उन्होंने 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में रेलवे के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया. खलील अहमद ने 6 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ अपने पहले रणजी मैच में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. इसके बाद उन्होंने 5 फरवरी 2018 को 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. खलील ने अब तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 2.95 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 59 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 8.37 के इकोनॉमी रेट से 86 विकेट लिए हैं.
खलील अहमद का आईपीएल करियर (Khaleel Ahmed IPL Career):
खलील अहमद को 2016 आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख रुपये में साइन किया था. हालांकि, उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 2018 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खलीली अहमद को 3 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने 25 मई 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2019 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया. 2019 सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 8.23 के इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल था.
उन्होंने 2020 और 2021 आईपीएल सीजन में भी हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और कुल 13 विकेट लिए. 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खलील अहमद को 5.25 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा. 2022 सीजन में उन्होंने डीसी के लिए 10 मैच खेले और 8.04 के इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए. आईपीएल 2023 सीजन में खलील ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 9 विकेट लिए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए समान राशि पर रिटेन किया. खलील ने आईपीएल 2024 सीजन में 14 मैच खेले और 9.58 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट हासिल किए.
खलील अहमद का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Khaleel Ahmed International Cricket Career):
सितंबर 2018 में, खलील अहमद को पहली बार 2018 एशिया कप के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया था. उन्होंने 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ अपना वनडे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में खलील अहमद ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए. अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20I टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और चार ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटके.
2019 में, बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज खेलने के बाद खलील अहमद को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I श्रृंखला में उन्होंने वापसी की और तीन मैचों की सीरीज में 3 विकेट लिए.
खलील अहमद का डेब्यू (Khaleel Ahmed Debut):
- वनडे – 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ, दुबई में
- टी20I – 04 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में
- प्रथम श्रेणी – 06-09 अक्टूबर 2017 को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ, जयपुर में
- लिस्ट ए – 05 फरवरी 2018 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ, चेन्नई में
- आईपीएल – 25 मई 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में
खलील अहमद का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Khaleel Ahmed Career Summary):
खलील अहमद के रिकॉर्ड (Khaleel Ahmed Record List):
खलील अहमद आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट (35 पारियां) लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
खलील अहमद की नेटवर्थ (Khaleel Ahmed Net Worth):
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाद खलील अहमद के पास लगभग 15 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी सालाना कमाई लगभग 5.50 करोड़ रुपये है. खलील अहमद आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैच में खेलकर अच्छी कमाई करते हैं. खलील अहमद को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और अगले दो सीजन समान राशि पर रिटेन किया है. खलील के पास कई महंगी लग्जरी कारें भी हैं, जिसमें मर्सडीज बेंज सी क्लास और बीएमडब्ल्यू एक्स1 शामिल है. खलील अहमद अपने परिवार के साथ टोंक, राजस्थान में एक लग्जरी घर में रहते हैं.
खलील अहमद के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Khaleel Ahmed):
- भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद का जन्म 05 दिसंबर 1997 को राजस्थान के टोंक शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम खलील खुर्शीद अहमद है.
- शुरुआत में, खलील के पिता उनके क्रिकेटर बनने के फैसले के खिलाफ थे और चाहते थे कि वह डॉक्टर बने.
- बचपन में खलील ने इरफान पठान और जहीर खान नकल उतारते थे.
- 12 वर्ष की उम्र में, खलील ने अपने पिता को बताए बिना ही टोंक में एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला ले लिया था.
- खलील को उनके कोच इम्तियाज खान ने जयपुर, राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में भेजा, जहां वो राजस्थान अंडर -14 शिविर में नामित हुए. इसके बाद, खलील ने राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में राजस्थान अंडर -14 टीम के लिए खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 26 विकेट लिए.
- खलील के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बीसीसीआई स्पेशलिस्ट एकेडमी अंतर्गत पंजाब के मोहाली में कैंप में शामिल किया गया. देवधर ट्रॉफी जीतने पर खलील ‘इंडिया-बी’ टीम का भी हिस्सा थे.
- 2015 में, श्रीलंका में अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान, खलील ने भारत के लिए 5 मैचों में 13 विकेट लिए, जिससे खलील को 2016 U-19 क्रिकेट विश्व कप टीम में जगह मिली.
- 2016 में, दिल्ली कैपिटल्स ने खलील को 2016 आईपीएल के लिए 10 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
- खलील अहमद ने 5 फरवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में रेलवे के खिलाफ राजस्थान के लिए अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया. उसी साल, 6 अक्टूबर 2017 को खलील ने जयपुर में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
- 2018 में, सनराइजर्स हैदराबाद ने 2018 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खलील अहमद को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. 25 मई 2018 को उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
- 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा. सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले और 8.04 के इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए.
- खलील की बॉलिंग स्पीड लगभग 144 किमी प्रति घंटा है और वह पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
बेल्ट से मार भी खानी पड़ती थी : खलील
खलील ने बताया कि पिता नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेट खेलें और इस वजह से उन्हें बेल्ट से मार भी खानी पड़ती थी. उन्होंने बताया, 'मेरी तीन बड़ी बहनें हैं. मेरे पिता पेशे में कंपाउंडर थे. जब पिता नौकरी पर होते तो घर का सामान लाने की जिम्मेदारी मेरी होती थी. मुझे किराने का सामान, दूध और सब्जी खरीदने जैसे काम करने पड़ते थे, लेकिन मैं क्रिकेट खेलने चला जाता था. जिसकी वजह से ये सभी काम अधूरे रह जाते थे.' खलील ने आगे बताया, 'मेरा पढ़ाई में भी मन नहीं लगता था और काम भी नहीं करता था. घर का काम नहीं करने पर मां मेरे पिता से शिकायत करती थी, तब पिता मुझसे पूछते थे कि मैं दिन भर कहां था?, मैं क्रिकेट खेलने चला जाता था इस वजह से वो काफी गुस्सा करते थे. तब मेरे पिता मुझे बेल्ट से पीटते थे, जिसके निशान भी मेरे शरीर पर पड़ जाते थे. तब मेरी बहनें बाद में उसका इलाज किया करती थीं.' खलील बताते हैं कि क्रिकेट खेलने की वजह से अक्सर पिता जी की डांट पड़ती. कभी-कभी मेरी जमकर पिटाई भी होती थी. फिर भी मैं नहीं मानता था. खलील के लिए क्रिकेटर बनना आसान नहीं था. एक तरफ उनका सपना, दूसरी तरफ परिवार का उनके सपने के खिलाफ होना खलील के लिए मुश्किल का सबब था. बहरहाल, खलील ने अपने माता-पिता को बिना बताए ही क्रिकेट अकादमी भी ज्वाइन कर ली. वह पिताजी से चोरी-छिपे साइकिल किराये पर लेकर अकादमी जाते रहे. जहां वो खूब जमकर अभ्यास करते थे. उनके कोच इम्तियाज अहमद उनकी तेज रफ़्तार गेंद से बहुत प्रभावित थे. उन्होंने खलील के खेल को निखारने में काफी मदद की. यही नहीं कोच इम्तियाज ने ही काफी जतन करने के बाद उनके पिता खुर्शीद को को भी मनाया. उन्हें समझाया कि खलील के अंदर बहुत क़ाबलियत है. वे क्रिकेट में अच्छा कर सकता है. इसके बाद खलील को परिवार का भी साथ मिला.
यहाँ खलील अहमद से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके संभावित जवाब दिए गए हैं:
आपके प्रश्नों के उत्तर
Q: खलील अहमद कौन हैं?
A: खलील अहमद एक भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
Q:खलील अहमद किस टीम के लिए खेलते हैं?
A:हाल ही में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 में खेला है।
Q: खलील अहमद की गेंदबाजी शैली कैसी है?
A: वे नई गेंद से अपनी प्रभावशीलता के लिए जाने जाते हैं और अपनी टीम में आक्रामकता और ऊर्जा लाते हैं।
Q: खलील अहमद का आईपीएल में प्रदर्शन कैसा रहा है?
A:उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल में खेला है।
Q: खलील अहमद को आईपीएल 2025 में किस टीम ने खरीदा?
A: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें 4.80 करोड़ में खरीदा.
Q: खलील अहमद का जन्म कहाँ हुआ था?
A: खलील खुर्शीद अहमद का जन्म राजस्थान के टोंक में हुआ था.
Q: खलील अहमद ने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया?
A: उन्होंने टेनिस बॉल से तेज गेंदबाजी की कला सीखी और 2016 विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई.
Q: खलील अहमद ने अंडर-19 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन किया?
A: उन्होंने 2016 में अंडर-19 विश्व कप में तीन पारियों में 12 विकेट लिए थे.
Q: खलील अहमद के पिता क्या करते थे?
A: उनके पिता खुर्शीद अहमद टोंक के पास एक गांव में नर्स थे.
Q: क्या खलील अहमद को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है?
A: उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
Q: खलील अहमद को विराट कोहली की याद आती है?
A: एक बार एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें विराट कोहली की कमी खल रही है, जिस पर खलील अहमद हँस पड़े थे.
Q: खलील अहमद को आईपीएल 2025 में बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा है?
A: एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खलील अहमद और रुतुराज गायकवाड़ को लेकर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे थे.