दिनेश चंद्र नेपाल का जीवन परिचय (जीवनी) : Kanhaiya Lal Meena Biography in Hindi
Kanhaiya Lal Meena Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes:कन्हैया लाल मीणा 1990-92 में नौवीं विधानसभा, 1993-98 में दसवीं विधानसभा, 1998-2003 में ग्यारहवीं विधानसभा व 2003-08 में बारहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।
Kanhaiya Lal Meena Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: कन्हैयालाल मीणा 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा से तथा 2013 के चुनाव में निर्दलीय अंजू धानका से चुनाव हार चुके हैं। जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव में इनकी जगह रिटायर्ड आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा को बस्सी से प्रत्याशी बनाया गया था।
दौसा लोकसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा व सांसद जसकौर मीणा की बेटी अर्चना मीणा प्रबल दावेदार थी। दोनों ही दावेदार पीछे हटने को तैयार नहीं थे, ऐसे में पार्टी हाईकमान ने बीच का रास्ता निकालते हुए चार बार के विधायक रह चुके कन्हैयालाल मीणा को प्रत्याशी घोषित किया है। यहां से कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा को भी टिकट मिलने की चर्चाए थीं।
कन्हैया लाल मीणा 1990-92 में नौवीं विधानसभा, 1993-98 में दसवीं विधानसभा, 1998-2003 में ग्यारहवीं विधानसभा व 2003-08 में बारहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वे साल 1998 में राजकीय उपक्रम विभाग, उपनिवेशन विभाग, खेलकूद, युवा विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं। मीणा 1978-1990 तक लूणियावास ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं।