Begin typing your search above and press return to search.

ज्योत्सना चरणदास महंत का जीवन परिचय (जीवनी) : Jyotsna Mahant Biography in Hindi

Jyotsna Mahant Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: ज्योत्सना चरणदास महंत 17वीं लोकसभा के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सांसद हैं।

ज्योत्सना चरणदास महंत का जीवन परिचय (जीवनी) : Jyotsna Mahant Biography in Hindi
X
By Ragib Asim

Jyotsna Mahant Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: ज्योत्सना चरणदास महंत 17वीं लोकसभा के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सांसद हैं। यह उनका पहली बार सांसद बनने का कार्यकाल है। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी हैं।

व्यक्तिगत विवरण:

  • जन्म: 18 नवंबर 1953
  • पिता का नाम: रामरूप सिंह
  • माता का नाम: लीलावती सिंह

शिक्षा:

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 1971 में एचएससी
  • 1974 में भोपाल विश्वविद्यालय से बीएससी
  • 1976 में भोपाल विश्वविद्यालय से प्राणी शास्त्र में एमएससी
  • विवाह: 23 नवंबर 1980 को चरणदास महंत से
  • बच्चे: तीन बेटियां और एक बेटा

राजनीतिक करियर:

ज्योत्सना महंत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर भाजपा के प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे को हराया। उन्होंने 5,23,410 (46%) वोट प्राप्त किए और 26,349 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से कांग्रेस ने केवल दो सीटें जीती थीं, जिनमें से एक ज्योत्सना महंत की थी।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र:

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मरवाही, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, भरतपुर-सोनहत, कोरबा, पाली-तानाखार, रामपुर, कटघोरा विधानसभा सीटें शामिल हैं। इस क्षेत्र में 32 लाख 21 हजार से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 45% आबादी आदिवासी है।

पद और समितियां:

  • सदस्य: लोकसभा की कमेटी ऑन इंपावरमेंट ऑफ वोमेन (9 अक्टूबर 2019)
  • सदस्य: स्टेंडिंग कमेटी ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ईनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (13 सितंबर 2019)

पारिवारिक पृष्ठभूमि:

ज्योत्सना महंत के पति चरणदास महंत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वे अविभाजित मध्यप्रदेश में गृहमंत्री और जनसंपर्क मंत्री रहे हैं। वे लोकसभा सांसद रहने के अलावा यूपीए 2 सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भी रहे हैं। 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रहे और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं।

अन्य जानकारी:

ज्योत्सना महंत का पेशा कृषि है और उनकी कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपए है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के बंशीलाल महतो को हराकर जीत हासिल की थी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story