Begin typing your search above and press return to search.

ज्योतिर्मय सिंह महतो का जीवन परिचय (जीवनी) : Jyotirmay Singh Mahato Biography Hindi

Jyotirmay Singh Mahato Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: ज्योतिर्मय सिंह महतो एक भारतीय राजनेता हैं। वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में पुरुलिया , पश्चिम बंगाल से लोकसभा के लिए चुने गए।

ज्योतिर्मय सिंह महतो का जीवन परिचय (जीवनी) : Jyotirmay Singh Mahato Biography Hindi
X
By Ragib Asim

Jyotirmay Singh Mahato Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: ज्योतिर्मय सिंह महतो एक भारतीय राजनेता हैं। वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में पुरुलिया , पश्चिम बंगाल से लोकसभा के लिए चुने गए । उनके गांव का नाम पुरुलिया जिले में पतराडीह है। वह जून 2020 से भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के राज्य महासचिव के रूप में भी कार्यरत हैं। युवा मामले और खेल मंत्रालय की समिति।

व्यक्तिगत जानकारी:

  • नाम: ज्योतिर्मय सिंह महतो
  • पेशा: भारतीय राजनेता
  • जन्मस्थान: पुरुलिया जिला, पश्चिम बंगाल
  • गाँव: पत्राड़ीह, पुरुलिया जिला

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story