Begin typing your search above and press return to search.

JioAirFiber Plan: Jio एयर फाइबर का अनोखा प्‍लान, 2 साल तक फ्री मिलेगा Amazon Prime, 1000GB डेटा, 1Gbps स्पीड, बस इतनी है कीमत

JioAirFiber Plan: जियो (Jio) ने अपनी नई सर्विस Jio AirFiber लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स को शानदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस सर्विस में कंपनी यूजर्स को एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स (Air Fiber and Air Fiber Max) प्लान्स ऑफर कर रही है।

JioAirFiber Plan: Jio एयर फाइबर का अनोखा प्‍लान, 2 साल तक फ्री मिलेगा Amazon Prime, 1000GB डेटा, 1Gbps स्पीड, बस इतनी है कीमत
X
By Ragib Asim

JioAirFiber Plan: जियो (Jio) ने अपनी नई सर्विस Jio AirFiber लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स को शानदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस सर्विस में कंपनी यूजर्स को एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स (Air Fiber and Air Fiber Max) प्लान्स ऑफर कर रही है। आज हम आपको एयर फाइबर मैक्स प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे। इन प्लान्स में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड के साथ 1000GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, यह प्लान्स 2 साल तक के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में देते हैं और 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के डीटेल्स।

जियो एयर फाइबर मैक्स का 1499 रुपये वाला प्लान

  • स्पीड: 300Mbps
  • डेटा: 1000GB
  • वैलिडिटी: 30 दिन

बेनिफिट्स:

  • 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन
  • सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जियो सिनेमा प्रीमियम, और नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री ऐक्सेस
  • सब्सक्रिप्शन ऑप्शन: 6 और 12 महीने

जियो फाइबर मैक्स का 2499 रुपये वाला प्लान

  • स्पीड: 500Mbps
  • डेटा: 1000GB
  • वैलिडिटी: 30 दिन

बेनिफिट्स:

  • 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन
  • नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, जियो सिनेमा प्रीमियम, सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5 और कई ऐप्स का फ्री ऐक्सेस
  • टीवी चैनल्स: 800+ चैनल्स का फ्री ऐक्सेस
  • सब्सक्रिप्शन ऑप्शन: 6 और 12 महीने

जियो एयर फाइबर मैक्स का 3999 रुपये वाला प्लान

  • स्पीड: 1Gbps
  • डेटा: 1000GB
  • वैलिडिटी: 30 दिन

बेनिफिट्स:

  • 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन
  • डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, और इरोज नाउ का फ्री ऐक्सेस
  • टीवी चैनल्स: 800+ चैनल्स का फ्री ऐक्सेस
  • सब्सक्रिप्शन ऑप्शन: 6 और 12 महीने

जियो के ये नए एयर फाइबर मैक्स प्लान्स यूजर्स को बेहतरीन स्पीड और डेटा के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजन ऐप्स और टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस प्रदान करते हैं, जिससे उनका अनुभव और भी शानदार हो जाता है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story