Begin typing your search above and press return to search.

Ishan Kishan Biography in Hindi: ईशान किशन का जीवन परिचय – (Ishan Kishan Jivani Hindi)

Ishan Kishan Biography in Hindi: ईशान किशन की ज़िन्दगी से जुड़े कई किस्से दिलचस्प हैं. कहते हैं वो बचपन में बैट-बॉल अपने साथ लेकर सोते थे. ईशान किशन, भारतीय क्रिकेट टीम का वह उभरता सितारा है, जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में अपने मेहनत के दम पे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

Ishan Kishan Biography in Hindi: ईशान किशन का जीवन परिचय – (Ishan Kishan Jivani Hindi)
X
By Ragib Asim

Ishan Kishan Biography in Hindi: ईशान किशन की ज़िन्दगी से जुड़े कई किस्से दिलचस्प हैं. कहते हैं वो बचपन में बैट-बॉल अपने साथ लेकर सोते थे. ईशान किशन, भारतीय क्रिकेट टीम का वह उभरता सितारा है, जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में अपने मेहनत के दम पे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। ईशान किशन (Ishan Kishan) बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। ईशान किशन का जन्म बिहार के नालंदा जिला के नवादा शहर में हुआ था। ईशान किशन के पिता का नाम प्रणव पांडे है। जो की वह एक बिल्डर है। ईशान किशन का जन्म एक भूमिहार और अच्छे परिवार में हुआ था।

ईशान किशन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और पिछले कुछ सालों में ईशान किशन एक बेहतरीन बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड्स बनाये हैं। जिसके कारण ईशान किशन ICC Men’s Cricket World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में भी चुने गए है।

ईशान किशन का स्वयं और परिवार का परिचय (Ishan Kishan’s self & family introduction)

  • नाम – ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन (Ishan Pranav Kumar Pandey Kishan)
  • जन्मदिन (Birthday) –18thJuly 1998
  • जन्म स्थान (Birth of Place) – नवादा, नालंदा जिला पटना (बिहार), भारत
  • उम्र (Age) – 25 वर्ष (2023 तक)
  • धर्म (Religion) – हिंदू
  • राशि (Zodiac) – कर्क
  • जाति (Cast) – ब्राम्हण (Bhumihar Brahmin)
  • राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian)
  • लिंग (Gender) – पुरुष(Male)
  • घर (Home Address) – नवादा, नालंदा जिला पटना (बिहार), भारत
  • स्कूल/विद्यालय (School) – दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना (बिहार)
  • कॉलेज (College) – कॉलेज ऑफ कॉमर्स यूनिवर्सिटी, पटना (बिहार)
  • शिक्षा (Education Qualification) – Graduation
  • भाषा (Language) – Bhojapuri, English, Hindi
  • पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer)
  • घरेलु टीम (Domestic/State Team) – झारखंड, गुजरात लायंस
  • Domestic/State Teams – Jharkhand, Gujarat Lions, Mumbai Indians
  • गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – Aditi Hundia (model)
  • Coach/Menter – Santosh Kumar, Ajit Mishra
  • Jersey Number – 18 (भारत U-19), 23 (गुजरात लायंस)
  • Profession – Indian Cricketer (Wicket-keeper & Left hand Batsman)
  • पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – गुजरात लायंस (2016 to 2018)
  • वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Mumbai Indians(2022 to Now)
  • पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Virat Kohli, Mahendra Singh & Adam Gilchrist

Family Introduction :-

  • पिता का नाम (Father’s Name) – प्रणव कुमार पांडे (बिल्डर)
  • माता का नाम (Mother’s Name) – सुचित्रा सिंह
  • भाई का नाम(Brother ’s Name) – राज किशन (पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी)
  • बहन (Sister)- कोई नहीं
  • वैवाहिक जीवन(Marital stastus) – अविवाहित (Unmarried)

Ishan Kishan of Physical पर्सनालिटी

  • आँखों का(Eye Color) – काला (Black)
  • बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black)
  • लम्बाई (Height) – 168 CM, 1.68M, 5’ 6”
  • वजन (Weight) – 60 Kg
  • छाती (Chest) – 38 “
  • कमर (Waist) – 30″

Ishan Kishan of Hobbies & Favorites Things

  • Favourite Cricketer- Virat Kohli, Mahendra Singh & Adam Gilchrist
  • Favourite Grounds – Wankhede Stadium, Mumbai
  • Favourite Actor – Govinda & Amitabh Bachchan
  • Favourite Actress – Shree Devi & Kareena Kapoor

ईशान किशन का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Ishan Kishan Family, Birthday & Education)

ईशान किशन का पूरा नाम ‘ईशान प्रणव कुमार पाडें किशन’ है। उनका जन्म 18 जुलाई 1998 को नवादा, नालंदा जिला पटना (बिहार) हुआ था। उनके पिता का नाम प्रणव कुमार पांडे हैं और वह एक अच्छे बिल्डर हैं। उनकी माता का नाम सुचित्रा सिंह है। ईशान किशन का औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत गोरडीहा गांव में पैतृक आवास है।

ईशान किशन की शिक्षा (Ishan Kishan Education)

ईशान किशन के जन्म होने के बाद उनके माता-पिता बिहार के राजधानी पटना में रहने का निर्णय किया और वह सिफ्ट हो गए। ईशान किशन की प्रारंभिक शिक्षा के लिए पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल में करा दिए। ईशान किशन का बचपन से ही पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। उनका मन सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट खेलने में ही लगता था। ईशान किशन ने क्रिकेट खेलने के लिए कई बार स्कूल भी बंक कर देते थे और जिसके कारन उन्हें अपने घर पे डांट भी सुननी पड़ती थी।

उनकी माँ उन्हें पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर बनाना चाहती थीं। लेकिन, ईशान किशन का मन पढ़ाई में जरा भी नहीं लगता था। ईशान किशन ने कैसे भी करके एक प्राइवेट स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। फिर उनके पिता ने उनका क्रिकेट को लेके जुनुन देख के क्रिकेट में कैरियर बनाने को बोल दिया था। लेकिन, क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई भी करनी होगी। और इन्होंने स्नातक की पढ़ाई आर्ट्स एंड साइंस पटना कॉलेज से पूरा किया।

ईशान किशन का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Ishan Kishan’s Starting cricket career)

स्कूल गेम फेडरेशन की बिहार टीम U-14 मुंबई खेलने के लिए गई। जिसमे राज किशन और ईशान किशन दोनों भाई सिलेक्ट हुए थे। वहां ईशान को खेलते देखकर कोच काफी प्रभावित हुए। तब ईशान किशन महज 9 साल के थे। राज किशन ने क्रिकेट से त्याद ले लिया और फिर अपने आपको पीछे कर छोटे भाई को आगे आने का मौका दिया। इसके बाद राज किशन ने खुद पढ़ाई में मन लगाया और छोटे भाई ईशान को क्रिकेट में करियर बनाने में पूरा सपोर्ट किया।

बिहार के बदले झारखंड से क्यों खेलना पड़ा?

ईशान किशन का बिहार से टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं था। और ईशान किशन को बचपन से ही एक बेहतरीन कोच का साथ मिला था। जिन्होंने ईशान किशन को कड़ी मेहनत के दम पर क्रिकेट की बेसिक के बारे में सिखाया था। ईशान किशन के पिता उन्हें प्रतिदिन मोइनुल हक़ स्टेडियम लेकर जाते थे और ईशान किशन वहां बहुत मेहनत करते थे। उसी दौरान उन्हें फिर उन्हें कोच सतोष कुमार का साथ मिला। जो पटना के वाईसीसी क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग दिया करते थे। उन्होंने ईशान किशन को एक शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज बनाये।

जब BCCI ने किन्ही कारणों से बिहार क्रिकेट एशोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी थी। तब कोच संतोष कुमार ने ईशान किशन के पिता से बेटे को दूसरे स्टेट झारखंड से खेलने की सलाह दी और इनके पिता मान गए। फिर ईशान किशन ने अपना क्रिकेट करियर की तैयारी झारखंड के रांची से की। ईशान किशन ने कड़ी मेहनत और अपनी लगन से झारखंड की रणजी टीम में जगह बनाई। ईशान किशन ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 में रणजी ट्रॉफी से किया था

ईशान किशन ने कि अपना पहला घरेलू क्रिकेट करियर झारखंड राज्य की ओर से साल 2015 में रणजी ट्रॉफी से शुरुआत किया था। फिर उसके बाद ईशान किशन ने झारखंड राज्य की ओर से साल 2016-17 में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन से कुल 273 रन बनाए थे। उसी मैच की एक पारी में 14 छक्के लगाए और एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ईशान किशन का अंडर-19 वर्ल्ड कप करियर (Ishan Kishan’s Under-19 World Cup career)

ईशान किशन के बेहतरीन बल्लेबाजी और रिकॉर्डस को देख के उनको U-19 World Cup टीम से खेलने के मौका मिल गया और साल 2015-16 में होने वाले U-19 World Cup के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुन लिया गया।

ईशान किशन के बेहतरीन बल्लेबाजी और रिकॉर्डस को देख के उनको U-19 World Cup टीम से खेलने के मौका मिल गया और साल 2015-16 में होने वाले U-19 World Cup के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुन लिए गए। ईशान किशन ने अपनी कप्तानी में लगातार मेहनत करके भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया। ईशान किशन ओपनर बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर थे। और फ़ाइनल मुकाबला India VS West Indies से हुआ। जिसमे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। और भारतीय U-19 World Cup टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे।

ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ishan Kishan international Cricket Career)

ईशान किशन के बेहतरीन बल्लेबाजी U-19 World Cup और IPL सीज़ोन के रिकॉर्ड्स को देखते हुए BCCI ने भारतीय अंतराष्ट्रीय टीम में फरवरी 2021 में शामिल किया। ईशान किशन ने 14 मार्च 2021 को (T20I) T20 International करियर मैच में अपना डेब्यू (Debut) इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। ईशान किशन ने भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में 32 गेंदों में 56 रन बनाए और उस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।

ईशान किशन के T20 International मैच बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए। ईशान किशन को T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में सितंबर 2021 में शामिल किया गया। ईशान किशन को टी20 मैच में बेहतरीन और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद (ODI) वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला। ईशान किशन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत अपने जन्मदिन के दिन 18 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। ईशान किशन ने अपना पहला डेब्यू (Debut) मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए थे।

ईशान किशन ने ODI सीरीज़ के 10वें वनडे इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ महज 126 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। उस पारी दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के लगे थे। ईशान किशन ने वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे युवा और तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उस पारी के साथ ही वह भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।

ईशान किशन ने अपना पहला टेस्ट मैच डेब्यू (Debut) 12 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

ईशान किशन ने 6 अगस्त 2023 को हो रहे T20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने हाफ शतक बनाई। ईशान किशन ने अपने T20 करियर में अब तक कुल 29 मैच खेले जिनमें उन्होंने 684 रन बनाए हैं। और T20 मैच में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है और 4 हाफ शतक लगाए हैं।

ईशान किशन का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ishan Kishan International Debut)

  • TEST Match – 12July 2023 Against West Indies.
  • ODI Match – 18July 2021 Against Sri Lanka.
  • T20I Match – 14March 2021 Against England.
  • ईशान किशन घरेलू डेब्यू (Ishan Kishan Domestic Debut)
  • FC Match – 14December 2014 Against Assam at Guwahati.
  • LIST A Match – 07March 2014 Against Odisha at Ranchi.
  • T20 Match – 02April 2014 Against Tripura at Eden Gardens.
  • IPL – 11April 2016 Against Punjab Kingh.

ईशान किशन का आईपीएल करियर (Ishan Kisan IPL Career)

गुजरात लॉयन्स(Gujarat Lions) टीम में चयन :- (2016-17)

ईशान किशन को रंजीत ट्रॉफी और भारत की U-19 टीम की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद साल 2016 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लॉयन्स(Gujarat Lions) ने ईशान किशन को 35Lac रुपये में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया। जबकि ईशान किशन का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। और ईशान किशन अपना पहला आईपीएल डेब्यु 11April 2016 को Punjab Kingh के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 8 गेंदो में सिर्फ 11 रन बना के ऑउट हो गए थे। फिर से ईशान किशान को साल 2017 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लॉयन्स (Gujarat Lions) टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम में चयन :- (2018-24)

इसके बाद ईशान किशन को साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में 6.2Cr में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया। और ईशान किशन को दोबारा से मुंबई इंडियंस के द्वारा6.2Cr में खरीद लिया। ईशान किशन ने आईपीएल सीजन 2020 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर 14 मैचों में 516 रन बनाए। और उस आईपीएल सीजन में उन्होंने सर्वाधिक छक्के भी जड़े थे। ईशान किशन ने साल 2021 का आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के टीम की तरफ से खेला। ईशान किशन को साल 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में 15.25Cr की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। ईशान किशन आईपीएल सीजन के दूसरे सबसे महंगे खलाड़ी बन गए। ईशान किशन को फिर से साल 2023 के आईपीएल में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

ईशान किशन को फिर से साल 2024 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में 15.25Cr में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से इस आईपीएल सीजन के 14 मैचों में मैचों में 1 अर्द्धशतक और 0 शतक की मदद से148.84 की स्ट्राइक रेट से कुल 320 रन बनाये जिसमे 35 चौकें और 16 छक्के भी शामिल हैं।

ईशान किशन ने अपने आज तक के आईपीएल करियर के 105 मैचों में 16 अर्द्धशतक और 0 शतक की मदद से 135.87 की स्ट्राइक रेट से कुल 2644 रन बनाये जिसमे 255 चौकें और 119 छक्के भी शामिल हैं।

ईशान किशन के पुरस्कार (Ishan Kishan Awards):-

  • Player Of Match – T20 Internatinals (14/03/2021) Against England.
  • Player Of Match – T20 Internatinals (24/02/2022) Against Sri Lanka.
  • Player Of Match – ODI (10/12/2022) Against Bangladesh.

ईशान किशन रिकॉर्ड लिस्ट (Ishan Kishan Record List):-

  • T20 और ODI डेब्यू में अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • T20 क्रिकेट में भारत के लिए किसी विकेटकीपर द्वारा एक पारी में सबसे अधिक 89 रन बनाए हैं।
  • ODI में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
  • ODI में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में 210 रन बनाये थे।
  • ODI में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

ईशान किशन की नेटवर्थ (Ishan Kishan Networth):-

ईशान किशन की कुल संपत्ति की 2023 के मुताबिक उनके पास कुल मिलाकर $8 million की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ईशान किशन का सालाना नेटवर्थ 65 करोड़ रुपये है। क्रिकेट मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी आय का स्रोत हैं।

ईशान किशन का कार कलेक्शन (Ishan Kishan Car Collection)

ईशान किशन के कार कलेक्श में कई महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं। ईशान किशन के पास BMW 5 Series कार है, जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। इनके पास दूसरी कार Ford Mustang है, जिसकी कीमत लगभग 92 लाख रुपये है. इसके अलावा ईशान किशन के पास एक Mercedes-Benz C Class कार भी है, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये है।

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड (Ishan Kishan Girlfriend)

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड आदिति हुंडिया (Aditi Hundia) एक पॉपुलर मॉडल (model) हैं। Aditi Hundia साल 2017 में मिस इंडिया (Miss India) की फाइनलिस्ट और साल 2018 में मिस सुपरनैशनल (Miss Supranational India) भी रह चुकी है।

आपके प्रश्नों के उत्तर

Q. ईशान किशन का जन्म कब हुआ था?

A. ईशान किशन का जन्म 18TH July 1998 को हुआ था। 2023 के अनुसार 25 साल हैं।

Q. ईशान किशन का जन्म कहां हुआ था?

A. ईशान किशन का जन्म पटना, बिहार हुआ था।

Q. ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

A. ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया हैं।

Q. ईशान किशन की सालाना नेटवर्थ कितनी है?

A. ईशान किशन की सालाना नेटवर्थ लगभग 65 करोड़ रुपये हैं।

Q. ईशान किशन का सबसे अच्छा दोस्त कौन है?

A. ईशान किशन का सबसे अच्छा दोस्त शुभमन गिल हैं।

Q. ईशान किशन की वाइफ कौन है?

A. ईशान किशन की अभी तक शादी नहीं हुई है।

Q. ईशान किशन का पूरा नाम क्या है?

A. ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a journalist currently employed as News Editor in NPG News (Digital). Born and brought up in Bettiah, Ragib journey began with print media and soon transitioned towards digital. He carries more than 10 years of experience in the field with focus on New media. He has previously worked with Hindustan Samachar, News Track, Janjwar, Special Coverage News Hindi. His interests include Science, Geopolitics, Economics and Current affairs.

Read MoreRead Less

Next Story