Begin typing your search above and press return to search.

IPS Sanjeev Shukla Biography: सबसे लंबे IPS, पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला से इंटरव्यू में उनकी ऊंचाई पर पूछा गया था प्रश्न, पांच जिलों के एसपी रहे...जानिये उनके बारे में

IPS Sanjeev Shukla Biography: शिक्षक के बेटे आईपीएस संजीव शुक्ला 2004 बैच के प्रमोटी अधिकारी हैं। पांच जिलों के एसपी, नक्सल डीआईजी और बिलासपुर आईजी रहे संजीव शुक्ला अब रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं।

IPS Sanjeev Shukla Biography: सबसे लंबे IPS, पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला से इंटरव्यू में उनकी ऊंचाई पर पूछा गया था प्रश्न, पांच जिलों के एसपी रहे...जानिये उनके बारे में
X
By Ragib Asim

IPS Sanjeev Shukla Biography: शिक्षक के बेटे संजीव शुक्ला ने रायपुर के सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की और अब राजधानी रायपुर के ही पहले पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला होंगे। वे 2004 बैच के प्रमोटी आईपीएस हैं। खास बात यह है कि आईपीएस अवार्ड होने के 2 साल पहले से ही संजीव शुक्ला एसपी बन गए थे और डीआईजी बनने के एक साल बाद भी वे एसपीशिप करते रहें । करीबन 2 सालों तक बिलासपुर रेंज का आईजी रहने के बाद सरकार ने उन्हें प्रदेश का पहला पुलिस कमिश्नर अपॉइंटमेंट किया है। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा

आईजी संजीव शुक्ला का जन्म 8 जनवरी 1967 को हुआ। उनके पिता पीएल शुक्ला महासमुंद के टीचर रहें और मां शांता शुक्ला कालेज में प्रोफेसर रहीं। संजीव शुक्ला की दो बड़ी बहनें हैं। उनकी एक बहन सीए हैं।

संजीव शुक्ला की पूरी स्कूलिंग सरकारी स्कूल में हुई है। राजधानी रायपुर के महाराणा प्रताप शासकीय स्कूल में संजीव शुक्ला ने पांचवीं तक की पढ़ाई की। फिर छठी से लेकर 12वीं तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई की। राजधानी रायपुर के दुर्गा कॉलेज से उन्होंने बीकॉम और एमकॉम किया।

संजीव शुक्ला पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए। सन 1988 पीएससी उन्होंने दिलाई। पीएससी में वैकल्पिक विषय के तौर पर फॉरेन ब्रिटिश हिस्ट्री और यूरोपियन हिस्ट्री विषय चुना था। प्रथम प्रयास में ही उन्होंने मध्य प्रदेश पीएससी की परीक्षा पास कर ली। डीएसपी में उनका रैंक तीसरा था।

संजीव शुक्ला की हाइट काफी लंबी है। इस विषय में पीएससी के इंटरव्यू में उनसे सवाल भी पूछा गया था। इंटरव्यू बोर्ड के प्रमुख ने उनसे पूछा था कि आपकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है तो लोग आपको रास्ते में देखते होंगे।

1990 में डीएसपी

डॉ संजीव शुक्ला ने सन 1990 में डीएसपी की सर्विस ज्वाइन किया। सागर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बतौर ट्रेनी बस्तर संभाग के किरंदुल थाने में थाना प्रभारी के पद पर हुई। दो साल कोंटा एसडीओपी रहे। कोंटा के बाद भानुप्रतापपुर एसडीओपी, भिलाई सीएसपी, इटारसी सीएसपी, नरसिंहपुर सीएसपी,कोरबा सीएसपी, अविभाजित मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सीएसपी रहे। सवा साल तक भोपाल सीएसपी रहने के बाद सन 2000 में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभाजन के बाद संजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ कैडर चुना। तब उनकी पोस्टिंग राजनांदगांव में हुई।

सात साल एडिशनल एसपी

डॉ संजीव शुक्ला का डीएसपी से प्रमोशन के बाद बतौर एडिशनल एसपी पहली पोस्टिंग वर्ष 2001 में दुर्ग जिले में हुई। जहां वे वर्ष 2008 लगातार एडिशनल एसपी रहे। बीच में चुनाव के दौरान कुछ समय के लिए वहां से संजीव शुक्ला हटे इसके बाद फिर से वहीं पोस्टेड हो गए।

ढाई साल सीएम सिक्यूरिटी में

संजीव शुक्ला ने सीएम सिक्यूरिटी जैसी महत्वपूर्ण पोस्टिंग भी की है। डॉ0 रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्हें 2008 में एसपी सीएम सिक्योरिटी बनाया गया था। जहां वे ढाई साल रहे।

पांच जिलों के एसपी

संजीव शुक्ला आईपीएस बनने से पहले ही दो जिलों के एसपी रह चुके थे। उन्हें 2013 में आईपीएस अवार्ड हुआ। उन्हें बैच मिला 2004। इससे पहले वे जशपुर और राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे। एसपी के तौर पर संजीव शुक्ला की पहली पोस्टिंग जशपुर जिले में हुई। जशपुर में डेढ़ साल एसपी रहने के बाद संजीव राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक बनाए गए। राजनांदगांव में उनकी पोस्टिंग करीब तीन सालों तक रही। इसके बाद फिर वे रायगढ़, रायपुर और दुर्ग जिले के एसपी, एसएसपी रहे।

नक्सल डीआईजी

आईपीएस संजीव शुक्ला नक्सल इलाके में डीआईजी भी रहे हैं। दुर्ग एसएसपी के बाद उनकी पोस्टिंग डीआईजी रेंज उत्तर बस्तर कांकेर में हुई थी।

आईजी सीआईडी भी

आईजी प्रमोट होने के बाद संजीव शुक्ला पुलिस मुख्यालय में भी पोस्टेड रहे। उन्हें आईजी सीआईडी की पोस्टिंग मिली थी। वे पुलिस अकादमी में कुछ दिनों तक डायरेक्टर की भूमिका भी निभाई।

बिलासपुर के आईजी

रायपुर का पुलिस कमिश्नर अपाइंट होने से पहले संजीव शुक्ला बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक रहे। दिसंबर 2023 में बीजेपी की सरकार आने के बाद जनवरी 2024 में उन्हें बिलासपुर पुलिस जोन का आईजी नियुक्त किया गया था।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story