Begin typing your search above and press return to search.

IAS Amneet P. Kumar Profile: कौन हैं IAS अमनीत पी. कुमार? जिनके IPS पति ने कर लिया आत्महत्या! जानिए उनका प्रोफाइल

IAS Officer Amneet P. Kumar News: हरियाणा के IG वाई. पूरन कुमार (Y. Pooran Kumar) की चंडीगढ़ में आत्महत्या (Suicide) की खबर ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है।

IAS Amneet P. Kumar Profile: कौन हैं IAS अमनीत पी. कुमार? जिनके IPS पति ने कर लिया आत्महत्या! जानिए उनका प्रोफाइल
X
By Ragib Asim

IAS Officer Amneet P. Kumar News: हरियाणा के IG वाई. पूरन कुमार (Y. Pooran Kumar) की चंडीगढ़ में आत्महत्या (Suicide) की खबर ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। इस दुखद घटना के वक्त उनकी पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार (Amneet P. Kumar IAS) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में सरकारी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर जापान में थीं।

पूरन कुमार और अमनीत दोनों ही 2001 बैच के अधिकारी थे और LBSNAA, मसूरी (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) में ट्रेनिंग के दौरान मिले थे। अब इस दुखद घटना ने IAS के जीवन और उनके बेहतरीन करियर को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। आइये जानते हैं IAS अमनीत पी. कुमार का प्रोफाइल क्या है?

कौन हैं IAS अमनीत पी. कुमार (Who is IAS Amneet P. Kumar)

नाम: अमनीत पी. कुमार
पति: IG वाई. पूरन कुमार (स्वर्गीय)
सेवा: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), 2001 बैच, हरियाणा कैडर
शिक्षा: ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन - पंजाब यूनिवर्सिटी (Economics & History)
डॉक्टरेट (Ph.D.) - IIT मद्रास (Health Economy)
वर्तमान पद कमिश्नर एवं सेक्रेटरी, Department of Future अतिरिक्त चार्ज सिविल एविएशन और फॉरन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट पुरस्कार LBSNAA Gold Medal, SKOCH, Atal Award आदि

LBSNAA से शुरू हुआ सफर

अमनीत ने LBSNAA (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) में ट्रेनिंग के दौरान ही अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। वहीं पर उनकी मुलाकात वाई. पूरन कुमार से हुई थी, वह उसी बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनकी जोड़ी को पावर कपल ऑफ हरियाणा ब्यूरोक्रेसी कहा जाता था।

प्रशासनिक करियर

आईएएस अमनीत पी. कुमार ने अपने करियर में स्वास्थ्य, वित्त और औद्योगिक विकास जैसे अहम विभागों में काम किया है। उनके जरिये शुरू की गई कई नीतियां आज मॉडल प्रोजेक्ट्स मानी जाती हैं।

पुरस्कार और सम्मान (Awards & Achievements)

Director Gold Medal (LBSNAA)	2001	बेस्ट प्रदर्शन
SKOCH Gold Award 2017 प्रशासनिक नवाचार
Indian Express Public Healthcare Award 2018 स्वास्थ्य नीति सुधार
Outlook Poshan Award 2019 पोषण नीति सुधार
Atal Bihari Vajpayee Good Governance Award 2020 सुशासन में योगदान
वर्तमान भूमिका (Current Role)
वह फिलहाल Department of Future, Haryana Government की कमिश्नर और सेक्रेटरी हैं। यह विभाग राज्य के लॉन्ग टर्म विकास, टेक्नोलॉजी नीति और युवा सशक्तिकरण पर काम करता है। साथ ही, वह Civil Aviation Department और Foreign Cooperation Department की भी अतिरिक्त सेक्रेटरी हैं। इसी जिम्मेदारी के तहत वह इस वक्त मुख्यमंत्री के साथ जापान (Japan Delegation) में हैं जहां टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल कोलैबोरेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनरशिप्स पर बातचीत चल रही है।
अमनीत पी. कुमार की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो करियर, परिवार और सार्वजनिक सेवा के बीच संतुलन बनाना चाहती हैं। वह उन कुछ IAS अफसरों में शामिल हैं, जिन्होंने सिस्टम के भीतर रहकर बदलाव की आवाज़ उठाई, नीतियां बनाईं, और जनता का भरोसा जीता।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story