Begin typing your search above and press return to search.

हेमा मालिनी की जीवनी : Hema Malini Biography Hindi

Hema Malini Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: हेमा-मालिनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा हैं।

हेमा मालिनी की जीवनी : Hema Malini Biography Hindi
X
By Ragib Asim

Hema Malini Biography Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Chunav Chetr, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: हेमा-मालिनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वर्तमान में हेमा मालिनी मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं। प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी बालीवुड की उन गिनी, चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। लगभग चार दशक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हेमा मालिनी को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में फिल्मफेयर केे लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से भी सम्मानित किया गया।

Hema Malini Biography in Hindi – संछिप्त परिचय

  • नाम – हेमा मालिनी चक्रवर्ती
  • उपनाम – ड्रीम ग्रिल
  • जन्म – 16 अक्टूबर 1948
  • Hema Malini Age – 71 Years (2020)
  • Height – 168 Cm
  • जन्म स्थान – अम्मनकुड़ी, मद्रास, भारत
  • वर्तमान में – मुंबई, भारत
  • व्यवसाय – अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ
  • राजनितिक पार्टी – बीजेपी
  • राजनीति में – फ़रवरी 2004
  • योग्यता – 12वी Drop-out (पढ़ाई बीच में छोड़ दी)
  • राशि – तुला
  • डेब्यू – Idhu Sathiyam (1963, तमिल – सपोर्टिंग एक्ट्रेस)
  • डेब्यू (हिन्दी) – सपनों का सौदागर (1968, लीड ऐक्ट्रेस)
  • टीवी सीरियल – जय माता की (2000)
  • पिता का नाम – व्ही.एस.आर चक्रवर्ती
  • माता का नाम – जया लक्ष्मी चक्रवर्ती (फिल्म निर्माता)
  • भाई – आर.के.चक्रवर्ती / आर.जे.चक्रवर्ती
  • शौक – नृत्य, ड्राइविंग, योग करना
  • कुल सम्पति – 178 करोड़ भारतीय रुपए (2014 के अनुसार )
  • बॉयफ्रेंड – जितेन्द्र, अभिनेता (1970), धर्मेंद्र, अभिनेता (1970 से अभी तक)
  • विवाह – 2 मई 1980
  • पति – धर्मेंद्र, अभिनेता
  • बच्चे – ईशा देओल, अहाना देओल
  • विजयता देओल (step-daughter), अजीता देओल (step-daughter)
  • बेटा – सनी देओल (step-son), बॉबी देओल (step-son)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – 11 बार
  • पद्म श्री अवार्ड – 2000

हेमा मालिनी की शिक्षा –

हेमा मालिनी (Hema Malini Educational Qualification) ने अपनी शुरुआत की शिक्षा आंध्र महिला सभा से की थी उसके बाद इन्होने दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नई दिल्ली से पढ़ाई की थी, बताया जाता है की इन्होने फिल्मों में अभिनय करने की वजह से अपनी 12 वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।

हेमा मालिनी फ़िल्मी कैरियर –

हेमा मालिनी से सबसे पहले अपने कैरियर की शुरुआत के तमिल फिल्म (Idhu Sathiyam 1963) से की थी जिसके बारे में ऊपर आप ने पढ़ा होगा, बाद में इन्होंने हिन्दी फिल्म (सपनों का सौदागर) में अभिनेत्री के रूप में काम किया था। इसके बाद हेमा जी ने हिंदी फिल्मों में कई वर्षों तक काम किया, इन्होंने कई हिट फ़िल्में भी दी है।

हेमा मालिनी की हिट फ़िल्में – (Hema Malini Biography in Hindi)

  • सपनों का सौदागर (1968, लीड ऐक्ट्रेस)
  • जॉनी मेरा नाम (1970)
  • तेरे मेरे सपने (1971)
  • बाबुल की गलियाँ (1972)
  • हाथ की सफाई (1974)
  • शोले, धर्मात्मा, कहते हैं मुझको राजा, दो ठग, प्रतिज्ञा (1975)
  • अपना कानून (1987)
  • द बर्निंग ट्रेन (1980)
  • मेहरबानी, फ़र्ज़ और कानून, दो दिशायें (1982)
  • रज़िया सुल्तान (1983)
  • फाँसी के बाद, आँधी तूफान (1985)
  • दिल आशना है (1992)
  • बागबान, अमन के फरिश्ते (2003)

हेमा मालिनी का राजनितिक सफर –

  • हेमा मालिनी ने सबसे पहले राजनीति में वर्ष 1999 में विनोद खन्ना (एक भाजपा उम्मीदवार) के लिए गुरदासपुर पंजाब में प्रचार किया था।
  • वर्ष 2003 में हेमा जी को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के द्वारा राज्यसभा सदस्य के रूप में नामित किया गया था।
  • हेमा मालिनी फरवरी 2004 में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गयी।
  • वर्ष 2010 में हेमा मालिनी भाजपा की महासचिव भी बनी थी।
  • वर्ष 2014 में RLD के जयंत चौधरी को 3,30,743 मतों से हराने के बाद, वह मथुरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा की सदस्य बनी, 2019 में पुनः यह मथुरा से सांसद बनी और वर्तमान में यह अपने कार्य पर कार्यरत है।

हेमा मालिनी की कुल संपत्ति (Hema Malini Net Worth)

बॉलीवुड की खूबसूरत और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार हेमा मालिनी की गिनती एक समय बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में होती थी। कई फिल्मों में साथ करने के बाद उन्होंने साल 1980 में धर्मेंद्र के साथ शादी की। लेकिन यह जानकर आप हैरान रह जायेंगे कि नेट वर्थ के मामले में हेमा मालिनी अपने पति ‘धर्मेंद्र’ और अपने सौतेले बेटे ‘सनी देओल’ से भी कहीं आगे है।

दरअसल साल 2019 के चुनावी हल्फनामे के मुतबिक हमा मालिनी के पास कुल 249 करोड़ रुपए की सम्पति है, जिसमें 135 करोड़ रूपये उनके और 114 करोड़ रूपये उनके पति धर्मेंद्र की है। यह जानकर आपको और भी हैरानी होगी कि बीते 5 सालों के अंदर उनकी कुल सम्पति में करीब 72 करोड़ रूपये का इजाफा हुआ है। 5 साल पहले साल 2014 में उनके पास कुल 178 करोड़ रूपये की सम्पति थी। दूसरी तरफ अगर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की बात करें तो सम्पति के मामले में वह हेमा मालिनी से काफी पीछे है। एक रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल के पास कुल 83 करोड़ रुपए की संपत्ति है और उनपर 53 करोड़ रुपए का कर्ज भी है।

हेमा मालिनी के बारे में अज्ञात तथ्य (Hema Malini Unknown Facts)

  • हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु साथियम’ में एक नर्तकी के रूप में किया था।
  • उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर कि शुरुआत साल 1968 में राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनो के सौदागर’ से की।
  • 70 और 80 के दशक में वह सबसे महँगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में पहले नंबर पर थी।
  • उन्होंने धर्मेन्द्र के साथ 35 फिल्मों में काम किया है और धर्मेंद्र के साथ उनकी पहली फिल्म साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘शराफत’ थी।
  • साल 1977 में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में काम किया और इसी फिल्म में काम करने की वजह से उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से जाना जाता है।
  • फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान धर्मेन्द्र शूटिंग में काम करने वाले लड़कों को लाइट बंद करने के लिए पैसे देते थे, ताकि वह हेमा मालिनी के साथ ज्यादा समय बिता सके।

Ragib Asim

Ragib Asim is a journalist currently employed as News Editor in NPG News (Digital). Born and brought up in Bettiah, Ragib journey began with print media and soon transitioned towards digital. He carries more than 10 years of experience in the field with focus on New media. He has previously worked with Hindustan Samachar, News Track, Janjwar, Special Coverage News Hindi. His interests include Science, Geopolitics, Economics and Current affairs.

Read MoreRead Less

Next Story