Begin typing your search above and press return to search.

गौरव वल्लभ का जीवन परिचय (जीवनी) : Gaurav Vallabh Biography in Hindi

Gaurav Vallabh Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: गौरव वल्लभ का जन्म साल 1977 में राजस्थान के जोधपुर के पीपाड़ गांव में हुआ.

गौरव वल्लभ का जीवन परिचय (जीवनी) : Gaurav Vallabh Biography in Hindi
X
By Ragib Asim

Gaurav Vallabh Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes: गौरव वल्लभ का जन्म साल 1977 में राजस्थान के जोधपुर के पीपाड़ गांव में हुआ. उन्होंने पड़ोस के पाली जिले की बांगड़ कॉलेज और अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. वे पढ़ाई में होशियार थे, ग्रेजुएशन में उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. फिर उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. साथ ही गौरव वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते थे. पढ़ाई खत्म होने के बाद गौरव जमशेदपुर के XLRI कॉलेज में प्रोफेसर बन गए. गौरव वल्लभ अर्थव्यवस्था के बड़े जानकार माने जाते हैं, वे देश से बाहर भी लेक्चर देने के लिए जाते हैं.

गौरव वल्लभ की संपत्ति

गौरव वल्लभ ने उदयपुर से लड़े चुनाव के दौरान जो हलफ नामा दिया था उसके मुताबिक उनकी और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 11,56,59,986 करोड़ रुपए थी. हालांकि इससे पहले 2019 यानी चार वर्ष पहले उनकी कुल संपत्ति 7,48,21,093 रुपये थी जो बताती है कि चार वर्ष में गौरव वल्लभ की नेट वर्थ में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

एडीआर के मुताबिक वित्तीय वर्ष 22-23 में गौरव वल्लभ की कुल आय 65,14,270 रुपए रही जबकि उनकी पत्नी की इनकम 36,23,420 रुपए थी. उनके पास 6 करोड़ 30 लाख रुपए कैश हैं जबकि उनके बैंक अकाउंट्स में 1 करोड़ 57 लाख 89 हजार 600 रुपए क्रेडिट हैं. वल्लभ के पास 57 लाख 11 हजार 503 रुपए के गोल्ड बॉन्ड और 22 लाख 50 हजार रुपए के शेयर भी हैं.

गौरव वल्लभ की राजनितिक यात्रा

गौरव मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री रहने के दौरान झारखंड सरकार के वित्त सलाहकार भी रहे. गौरव ने अपने सियासी सफर की शुरुआत कांग्रेस से ही की. गौरव वल्लभ की हाजिरजवाबी देखकर पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता बनाया. इसके बाद 2019 में गौरव को कांग्रेस पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ मैदान में उतारा. हालांकि, इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय विजयी रहे. इसके बाद साल 2023 में गौरव ने अपने गृह राज्य राजस्थान की उदयपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वे यह चुनाव भी हार गए.

संबित पात्रा को लाजवाब कर वायरल हुए थे गौरव वल्लभ

गौरव सबसे ज्यादा उस वक्त चर्चा में आए थे, जब एक टीवी डिबेट में उनकी भाजपा प्रत्याशी संबित पात्रा से बहस हुई थी. दरअसल, पात्रा भारत को $5 trillion की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कह रहे थे. इस पर गौरव ने संबित से ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं पूछ लिया. पात्रा इसका जवाब नहीं दे पाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. एक बार गौरव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि मेरी बच्ची रामचरित मानस का पाठ नहीं कर सकती. लेकिन इस बात पर मैं उसे पाकिस्तान जाने को तो नहीं कहूंगा.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story