Farhana Bhatt Biography Hindi: लैला-मजनू की ‘जस्मीत’ से बिग बॉस 19 फाइनलिस्ट तक, पढ़ें कश्मीर की बेबाक एक्ट्रेस फरहाना भट्ट का पूरा सफर
Farhana Bhatt Biography Hindi: जानें कौन हैं फरहाना भट्ट लैला-मजनू की ‘जस्मीत’ से लेकर बिग बॉस 19 फाइनलिस्ट बनने तक की उनकी जीवन कहानी, परिवार, करियर और स्ट्रगल।

Farhana Bhatt Biography Hindi: बोल्ड, बेबाक और अपनी बात को बिना किसी डर के रखने वाली फरहाना भट्ट आज टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं, लेकिन यह मुकाम उन्हें आसान रास्तों से नहीं मिला। 15 मार्च 1997 को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मीं फरहाना एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी परवरिश उनकी मां ने की और वही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहीं। बचपन से ही फरहाना ने अदाकारी के सपने देखे, जहां उनके सामाजिक माहौल में लड़कियों के लिए एक्टिंग को करियर के रूप में आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता था लेकिन उन्होंने परंपराओं की सीमाओं को तोड़कर अपने सपनों का रास्ता चुना।
पढ़ाई और एक्टिंग की तरफ पहला कदम
फरहाना ने श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान ही उनके भीतर एक्टिंग का जुनून और गहरा होता चला गया। इसके बाद उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मुंबई का रुख किया और अनुपम खेर के इंस्टिट्यूट Actor Prepares में दाखिला लेकर थिएटर और कैमरा एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। यहीं से उनके प्रोफेशनल करियर की असली नींव पड़ी।
‘लैला-मजनू’ से मिली देशभर में पहचान
फरहाना भट्ट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2016 में फिल्म सलसाइन म्यूजिक टूर एंड ट्रेवल से की, लेकिन उन्हें असली पहचान 2018 में इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में जस्मीत के किरदार से मिली। इस फिल्म में उनके सशक्त अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सराहा। इसके बाद उन्होंने नोटबुक जैसी फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
ओटीटी और म्यूजिक वीडियो से बढ़ी लोकप्रियता
फिल्मों के बाद फरहाना ने ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखा और द फ्रिलैंसर (Disney+ Hotstar), कंट्री ऑफ ब्लाइंड, हेवन ऑफ हिंदुस्तान जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आईं। 2024 में Indias Braves में निभाया गया रिहाना का किरदार उन्हें नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाने में सफल रहा। इसके साथ ही वह कई लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी।
नेशनल लेवल एथलीट भी हैं फरहाना
बहुत कम लोग जानते हैं कि फरहाना सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह ताइक्वांडो की 5 बार की नेशनल लेवल मेडलिस्ट रह चुकी हैं। यह उनकी फिटनेस, अनुशासन और मानसिक मजबूती को भी दर्शाता है, जो आगे चलकर बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में उनके बहुत काम आई।
बिग बॉस 19: पहली एविक्टेड से फाइनलिस्ट तक का सफर
फरहाना भट्ट की बिग बॉस 19 की जर्नी बेहद चौंकाने वाली और दिलचस्प रही। शो के शुरुआती दिनों में ही वह पहली एविक्टेड कंटेस्टेंट बनकर बाहर हो गई थीं, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। लेकिन बिग बॉस के ट्विस्ट के तहत उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया और वहीं से उनकी धमाकेदार वापसी हुई। इसके बाद उन्होंने अपने मजबूत विचारों, बेबाक अंदाज और ईमानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया और आज वह शो की टॉप-5 फाइनलिस्ट में शामिल हैं। उनके साथ फाइनल रेस में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक भी हैं।
आज लाखों दिलों की धड़कन हैं फरहाना
श्रीनगर की गलियों से निकलकर मुंबई की चमक-दमक तक पहुंचने वाली फरहाना भट्ट आज केवल एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक इंस्पिरेशन बन चुकी हैं। उनकी जिंदगी यह संदेश देती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मुकाम दूर नहीं। बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से पहले उनके लाखों फैंस उनके जीतने के लिए दुआ कर रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका सफर इस सीजन की ट्रॉफी पर आकर थमेगा या नहीं।
