Begin typing your search above and press return to search.

Sanju Samson Biography In Hindi: संजू सैमसन की जीवनी

क्रिकेटर संजू सैमसन का जीवन परिचय, जन्म कहां हुआ, उम्र, जाति, धर्म, पत्नी, वाइफ, जर्सी नंबर, ताज़ा खबर, कितने रन बनाएं, ओडीआई करियर, सैलरी, नेटवर्थ (Cricketer Sanju Samson Biography in Hindi) (Age, Birth, Caste, Salary per Month, Indian Team Salary, Century, Wife, IPL 2024 Price, Highest Score in ODI, Debut)

Sanju Samson Biography In Hindi: संजू सैमसन की जीवनी
X
By Ragib Asim

क्रिकेटर संजू सैमसन का जीवन परिचय, जन्म कहां हुआ, उम्र, जाति, धर्म, पत्नी, वाइफ, जर्सी नंबर, ताज़ा खबर, कितने रन बनाएं, ओडीआई करियर, सैलरी, नेटवर्थ (Cricketer Sanju Samson Biography in Hindi) (Age, Birth, Caste, Salary per Month, Indian Team Salary, Century, Wife, IPL 2024 Price, Highest Score in ODI, Debut)

Sanju Samson Biography in Hindi : संजू सैमसन का नाम भारत के सबसे चर्चित खिलाड़ियों की सूचि में टॉप पर आता है। पूरी दुनिया में संजू सैमसन को काफी ज्यादा प्यार मिला। वही संजू का नाम भारत के सबसे बदकिस्मत खिलाड़ियों की सूचि में भी शामिल है। संजू ने अपने खेले से लोगो का दिल तोजीता है लेकिन BCCI और चयनकर्ताओं का दिल जीतने में संजू कामयाब नहीं हो सके है । यही वजह रही की संजू को ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका।

Sanju Samson Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

  • संजू सैमसन का पूरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसन
  • संजू सैमसन का उपनाम संंजू
  • संजू सैमसन का डेट ऑफ बर्थ 11 नवंबर 1994
  • संजू सैमसन का जन्म स्थान मुलुविया, केरल
  • संजू सैमसन की उम्र 29 साल
  • संजू सैमसन के पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन
  • संजू सैमसन की माता का नाम लीजी विश्वनाथ
  • संजू सैमसन के भाई का नाम सैली सैमसन
  • संजू सैमसन की वैवाहिक स्थिति विवाहित
  • संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता रमेश

संजू सैमसन का जन्म और फैमिली (Sanju Samson Birth and Family):

संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल के मुलुविला में हुआ। संजू का पूरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसन है। संजू के पिता का नाम सैमसन विश्वनाथ और उनकी माता का नाम लीजी विश्वनाथ है। संजू के पिता दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल और पूर्व फुटबॉलर थे। संजू को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का अहम् योगदान रहा है।

संजू सैमसन का लुक (Sanju Samson’s Looks):

  • रंग सांवला
  • आखों का रंग काला
  • बालों का रंग काला
  • लंबाई 5 फुट 7 इंच
  • वजन 62 किलोग्राम

संजू सैमसन की शिक्षा (Sanju Samson’s Education):

संजू सैमसन की एजुकेशन की बात की जाए तो संजू ने रोज़री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली और सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। संजू बचपन से ही पढाई में काफी अच्छे थे। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद मार इवानियोस कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से बीए की डिग्री प्राप्त की। संजू को बचपन से क्रिकेट खेलना पसंद था संजू ने डीएवी मॉडल स्कूल, शालीमार बाग अकादमी में कोच यशपाल से क्रिकेट की कोचिंग ली और क्रिकेट से जुडी सभी बारीकियों को सीखा।

संजू सैमसन का शुरुआती करियर:

संजू सैमसन के शुरुआती करियर की बात की जाए संजू ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। संजू को केरल की अंडर-13 क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिला। केरल के लिए खेलते हुए संजू ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए । संजू को केरल की अंडर 16 और अंडर-19 टीम से खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस दौरान केरल टीम की कप्तानी भी की। 2012 मे संजू को भारत की अंडर 19 टीम में चुना गया। अंडर 19 वर्ल्डकप में संजू का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। इस दौरान संजू को 3 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला जिनमे संजू ने केवल 14 रन ही बनाए।

2013 में आयोजित अंडर-19 एशिया कप में एक बार फिर संजू को खेलने का मौका मिला। एशिया कप के फाइनल के दौरान संजू ने पाकिस्तान के शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। संजू अंडर 19 टीम के उप कप्तान के रूप में काफी खेलते हुए नज़र आए। वही सिर्फ 15 साल की उम्र में संजू को केरल की टीम से रणजी ट्राफी खेलने का मौका मिला।

संजू सैमसन का घरेलू क्रिकेट करियर (Sanju Samson’s Domestic Career):

संजू सैमसन ने केरल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किये। वही 2012 में संजू को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इस दौरान संजू ने कई शानदार पायरिया खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। 2013-14 रणजी ट्रॉफी संजू सैमसन के लिए काफी शानदार रहा। इस दौरान संजू ने 211 रन की जबरदस्त पारी खेली। संजू की इस पारी को देखने के बाद हर कोई संजू को लेकर बात करने लगा। रणजी ट्रॉफी 2013-14 , 2015-16 या फिर 2017-18 हो हर एक साल संजू ने अपने बल्ले से रनो की बारिश की है। संजू फ़िलहाल केरल की रणजी टीम के कप्तान है वही मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह केरल की कप्तानी करते हुए नज़र आते है।

संजू सैमसन का आईपीएल करियर (Sanju Samson IPL Career):

संजू के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2012 में संजू के आईपीएल करियर की शुरुआत हुई थी। 2012 आईपीएल में KKR की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि KKR की तरफ से संजू को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2013 में संजू को राजस्थान रॉयल्स ने संजू को अपनी टीम में शामिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स से संजू को जल्द ही खेलने का मौका मिल गया। अपने दूसरे ही आईपीएल मुकाबले में संजू ने 41 गेंदों में 63 की शानदार पारी खेली। राजस्थान की टीम के लिए संजू को लगातार खेलने के मौके मिलते रहे। हालांकि आईपीएल 2016 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पर 2 साल का प्रतिबंध लग गया। जिसके चलते संजू को एक बार फिर ऑक्शन में जाना पड़ा।

2016 और 2017 आईपीएल में संजू दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते हुए नज़र आए। इस दौरान संजू का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वही 2017 में संजू ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। वही 2 साल के प्रतिबंध के बाद राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में वापसी हुई और उन्होंने संजू सैमसंग को 8 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2021 आईपीएल में संजू को राजस्थान रॉयल टीम का कप्तान बनाया गया। जिसके बाद संजू के प्रदर्शन में और भी ज्यादा निखार आया। संजू आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है और अभी भी राजस्थान रॉयल्स की टीम के जुड़े हुए है।

संजू सैमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sanju Samsom’s International Cricket Career):

टी20 क्रिकेट–

घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते संजू का चयन 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ हालांकि इस दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका। 2015 में एक बार फिर संजू का चयन हुआ और इस बार उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया। इस दौरान संजू को एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमे संजू कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अपने पहले टी20i मुकाबले में संजू ने 24 गेंदों पर केवल 19 रन बनाए। इस मैच के बाद संजू को कई सालो का इंतज़ार करना पड़ा। लगभग 5 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद 2020 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए संजू का चयन हुआ। हालांकि संजू का प्रदर्शन इस सीरीज में भी काफी सामान्य रहा। संजू लगातार टीम से अंदर बहार होते रहे और उन्हें लगातार मौके नहीं मिल सके।

वनडे क्रिकेट–

संजू के ODI करियर की बात की जाए तो संजू का ODI करियर काफी शानदार रहा। संजू ने अब तक 13 ODI मुकाबले खेले है जिसमे 55.7 की शानदार औसत से 390 रन संजू ने बनाए है। हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन के बात भी संजू का चयन ODI वर्ल्डकप की टीम में नहीं हो सका। पिछले कुछ सालो से भारतीय टीम में कई लॉबीज़ देखने को मिली है जिसके चलते कई खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाती है।

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक

  • वनडे (ODI) 13 12 390 86 55.71 104.0 0 0 3
  • टी20 (T20) 24 21 374 77 19.68 133.57 0 0 1
  • आईपीएल (IPL) 152 148 3888 119 29.23 137.19 3 0 20

संजू सैमसन की पसंद और नापसंद (Samju Samon’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ब्रायल लारा, राहुल द्रविड़ और एबी डिविलियर्स

  • पसंदीदा खाना टेपिओका और फिश करी
  • पसंदीदा किताब द अल्केमिस्ट

संजू सैमसन को प्राप्त अवॉर्ड (Sanju Samson Awards):

  • IPL 2013 सीजन का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी
  • 2013-14 लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक

संजू सैमसन के रिकॉर्ड (Sanju Samson Records):

  • आईपीएल में 1000 और 2000 रन बनाने वाले संजू सबसे युवा खिलाडी है।
  • अपनी कप्तानी के डेब्यू में शतक लगाने वाले संजू एक मात्र बल्लेबाज है।
  • एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड संजू के नाम है।
  • संजू सबसे युवा खिलाडी है जिन्होंने रणजी क्रिकेट में कप्तानी की है।
  • लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड संजू के नाम है।

संजू सैमसन की लव लाइफ: Sanju Samson Love Life

संजू सैमसन की लव लाइफ की बात की जाए तो संजू की लव स्टोरी काफी रोमांचक और काफी रोमांटिक रही है। जब संजू मार इवानियोस कॉलेज में पढ़ा करते थे तब उनकी मुलाकात चारुलता से हूँ। संजू ओर चारुलता ने दोनों ने फेसबुक चैट के जरिए एक दूसरे से बात करना शुरू कर दिया। जैसा की हम सभी जानते है की संजू काफी शर्मिल किस्म के लड़के है यह वजह थी संजू ने चारुलता को फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी जिसके बाद चारुलता ने भी बिना वक्त गवाए संजू की फ्रेंड रिक्वेस्ट अक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद संजू और चारुलता दिन-रात एक दूसरे के साथ चैटिंग करने लगे। एक दूसरे से बात करते – करते संजू और चारुलता एक दूसरे के प्यार में खो गए। संजू और चारुलता ने कई साल एक दूसरे को डेट किया जिसमे बाद 22 दिसंबर 2018 को दोनों ने कोवलम शादी कर ली।

संजू सैमसन ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Sanju Samson Brand Endorsements):

  • MRF
  • Kookaburra
  • Sareen Sports
  • Bharat pe
  • Puma
  • Myfab11
  • Baseline Ventures
  • Club Mahindra
  • Haeal

संजू सैमसन कार कलेक्शन (Sanju Samson Car Collection):

संजू को काफी कम उम्र में ही क्रिकेट जगत में कामयाबी मिल गयी थी। यही वजह है की संजू ने कम उम्र में काफी ज्यादा पैसा कमाया है। वही संजू महंगी और लग्जरी कारों का शौक है और संजू ने पास कई शानदार गाड़िया है तो चलिए आपको रूबरू करवाते है और बताते है की संजू के पास कौन – कौन की गाड़िया है।

  • LEXUS ES 300H 55 लाख रुपये
  • MITSUBISHI PAJERO SPORTS 27 लाख रुपये
  • MARUTI SUZUKI SWIFT 9 लाख रुपये
  • RANGE ROVER SPORTS 91 लाख रुपये
  • AUDI A6 62 लाख रुपये

संजू सैमसन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sanju Samson):

  • संजू सैमसन की लव स्टोरी फेसबुक से शुरू हुई। चारुलता और संजू ने 22 दिसंबर 2018 को शादी की।
  • संजू को 2013 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका मिला वही 2021 में संजू को रॉयल्स का कप्तान बनाया गया।
  • संजू को मात्र 15 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए चयनित किया गया।
  • संजू को अपने पहले आईपीएल में KKR के लिए चुना गया था।
  • संजू सैमसन का पूरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसन है।
  • संजू सैमसन को बचपन से ही पढाई करना काफी पसंद था। संजू बचपन में आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन संजू के पिता चाहते थे की वह क्रिकेटर बने।

संजू सैमसन के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):

  • प्रश्न 1. संजू सैमसन को आईपीएल 2022 में कितने में खरीदा गया?
  • उत्तर:- ₹ 14 करोड़
  • प्रश्न 2. संजू सैमसन के कोच कौन है?
  • उत्तर:- बीजू जॉर्ज और यशपाल
  • प्रश्न 3.संजू सैमसन की जन्म तिथि क्या है?
  • उत्तर:- 11 नवंबर १९९४




Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story