Begin typing your search above and press return to search.

Aprajit Lohan Biography: अपराजित लोहान की बायोग्राफी, IIT बॉम्बे से पटना ग्रामीण एसपी तक का सफर, जानिए कौन हैं IITian IPS जिन्होंने संभाली मोकामा केस की कमान

Aprajit Lohan Biography: दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण एसपी बनाया गया है। IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर चुके यह 2020 बैच के IPS अपनी सख्त छवि और एक्शन के लिए जाने जाते हैं।

Aprajit Lohan Biography: अपराजित लोहान की बायोग्राफी, IIT बॉम्बे से पटना ग्रामीण एसपी तक का सफर, जानिए कौन हैं IITian IPS जिन्होंने संभाली मोकामा केस की कमान
X
By Ragib Asim

Aprajit Lohan Profile: मोकामा के हाई-प्रोफाइल दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर तत्कालीन पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को हटा दिया गया और उनकी जगह 2020 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण का नया एसपी नियुक्त किया गया। लोहान अपनी सख्त छवि, तेजतर्रार कार्यशैली और बेदाग रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं।

कौन हैं अपराजित लोहान?
हरियाणा के हिसार के रहने वाले अपराजित लोहान भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2020 बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने बिहार कैडर चुना था। पुलिस सेवा में आने से पहले वे IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 2014 से 2018 तक IIT में पढ़ाई की और चौथे वर्ष से ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। 2019 में अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने 174वीं रैंक हासिल की। इंजीनियरिंग से प्रशासनिक सेवा तक का उनका सफर देश के युवा अफसरों में एक उदाहरण बनाता है।
तेजतर्रार अफसर और रिकॉर्डधारी ट्रैफिक एसपी
पटना ग्रामीण एसपी बनने से पहले अपराजित लोहान पटना के ट्रैफिक एसपी के पद पर तैनात थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाला लिया। नो-पार्किंग जोन में खड़ी वीआईपी और विधायकों की गाड़ियों का चालान कर उन्होंने अपनी सख्त छवि बनाई। उनके कार्यकाल में 120 करोड़ रुपए से अधिक का चालान वसूला गया जो एक रिकॉर्ड है। इसी वजह से उन्हें ग्राउंड पर उतरने वाले अफसर के रूप में पहचान मिली।
संवेदनशील मोकामा केस की कमान
अब अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण एसपी के रूप में एक बड़ी और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोकामा जैसी राजनीतिक रूप से संवेदनशील सीट पर कानून-व्यवस्था बहाल करना और चुनावी शांति सुनिश्चित करना उनका प्रमुख लक्ष्य होगा। बिहार सरकार का यह कदम इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि प्रशासन अब किसी भी तरह की चुनावी हिंसा या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।
निजी जीवन और शौक
अपराजित लोहान न सिर्फ एक डिसिप्लिंड अधिकारी हैं बल्कि एक बैलेंस्ड इंसानभी हैं। वे रैप म्यूजिक और लॉन टेनिस के शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर वे काफ़ी एक्टिव रहते हैं और उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनकी पत्नी डॉ. रूबल सिहाग खुद एक पेशेवर डॉक्टर हैं।
सख्त अफसर, साफ छवि
अपराजित लोहान की पहचान एक ईमानदार और एक्शन-ओरिएंटेड अधिकारी की है। उनकी नई अपॉइंटमेंट से पटना ग्रामीण में एक नई कार्यशैली और अनुशासन आने की उम्मीद की जा रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story