Begin typing your search above and press return to search.

अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय (जीवनी) : Anurag Thakur Biography in Hindi

Anurag Thakur Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर, 1974 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के समीरपुर में हुआ था.

अनुराग ठाकुर का जीवन परिचय (जीवनी) : Anurag Thakur  Biography in Hindi
X
By Ragib Asim

Anurag Thakur Biography in Hindi, Age, Wiki, Wife, Family, Election, Date of Birth, Wife, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes, in Hindi: अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर, 1974 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के समीरपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रेम कुमार धूमल है, जो वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2012 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है. उनके पिता प्रेम कुमार धूमल लोकसभा के सदस्य भी रह चुके है. वह वर्ष 1991 में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राज्य इकाई के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके है. उनकी माँ का नाम शीला देवी है. उनकी माता एक गृहणी है.

उनकी पत्नी का नाम शैफाली ठाकुर है. 27 नवंबर, 2002 को अनुराग और शैफाली का विवाह हुआ. अनुराग ठाकुर की पत्नी शैफाली ठाकुर भी राजनीतिक घराने से आती है. उनके पिता गुलाब सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के जोगिन्दर नगर विधानसभा सीट से सात बार के विधायक है. पहले वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते थे मगर 2007 में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली. गुलाब सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री भी है. अनुराग ठाकुर और शैफाली ठाकुर से दो संतान है. उनके नाम है जयादित्य ठाकुर और उदयवीर ठाकुर. अनुराग ठाकुर धर्म से हिन्दू है और जाति से राजपूत हैं. अनुराग ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा दयानन्द मॉडल स्कूल से हुई है. बाद में उन्होंने 1994 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के दोआब कॉलेज, जालंधर से बी. ए. (B A) किया.

  • नाम अनुराग सिंह ठाकुर
  • उम्र 48 साल
  • जन्म तारीख 24 अक्टूबर 1974
  • जन्म स्थान हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत
  • शिक्षा आर्ट्स में ग्रेजुएशन
  • कॉलेज दोआबा कॉलेज, जालंधर, पंजाब
  • वर्तमान पद केंद्रीय मंत्री
  • व्यवसाय राजनेता, क्रिकेटर और उद्योगपति
  • राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
  • वैवाहिक स्थिति विवाहित
  • पिता का नाम प्रो. प्रेम कुमार धूमल
  • माता का नाम शीला देवी
  • पत्नी का नाम श्रीमती शेफाली ठाकुर
  • बच्चे 2 बेटे
  • बेटों के नाम जयादित्य ठाकुर और उदयवीर ठाकुर
  • स्थाई पता गांव और पी.ओ. समीरपुर, जिला, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश
  • वर्तमान पता 22, अकबर रोड, नई दिल्ली
  • फोन नंबर (01972) 275060, (011) 23012365, 23012368, 23384782
  • मोबाइल नंबर 09418000981
  • ईमेल [email protected]

अनुराग ठाकुर का शुरूआती जीवन

अनुराग ठाकुर का बचपन राजनीतिक माहौल में बीता. क्योकि उनके पिता प्रेम कुमार धूमल बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य में मुख्यमंत्री भी रह चुके थे. लेकिन इसके बावजूद उनकी दिलचस्पी राजनीति से ज्यादा खेलकूद, विशेषकर क्रिकेट में थी. इस बात का जिक्र उन्होंने एक साक्षात्कार में किया था. उन्होंने बताया कि उनकी पहली पसंद खेल जगत है. अब यही कारण है कि श्री ठाकुर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन (एच पी ओ ए) के अध्यक्ष, हॉकी हिमाचल के अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष के अलावा हॉकी इंडिया के एसोसिएट उपाध्यक्ष रह चुके है. इतना ही नहीं खेल प्रेम होने के कारण उन्होंने विश्व प्रसिद्ध धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाया है. बता दें, धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सुन्दरतम स्टेडियम में अपना नाम अंकित किये हुए है. हालांकि उनकी पहली पसंद खेल जगत है मगर बावजूद इसके उन्होंने राजनीति में ही अपना करियर बनाने का निर्णय लिया.

अनुराग ठाकुर का राजनीतिक करियर

अनुराग ठाकुर की राजनीतिक यात्रा रोचक रही. खेल में रूचि रहने के बाद भी उन्होंने अपना करियर राजनीति में बनाया. उनके घर में शुरू से ही राजनीतिक वातावरण था. इसलिए उन्हें राजनीति में आने के लिए आम लोगो की तरह कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा है और वह कम आयु में ही बड़े बड़े पद पर आसीन हो चुके है.

अनुराग ठाकुर पहली बार मई 2008 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हमीरपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार ओ पी रत्न को डेढ़ लाख से अधिक मतों से पराजित किया था. उसके बाद वह अगले वर्ष 2009 के होने वाले आम चुनाव में भी जीत दर्ज की. फिर तो वे लगातार तीसरी और चौथी बार भी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से जीतते आ रहें है.

युवाओ के बीच अधिक लोकप्रियता के कारण वह राजनीति में लगातार सफलता के नए आयाम छू रहें है. चूँकि उन्होंने बचपन में राजनीति को बहुत पास से देखी है इसलिए उनमे राजनीति के दांव पेंच की समझ कम आयु में ही आ गई है और वह केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास को भी जितने में सफल रहें है. अब यही कारण है कि उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से सुशोभित किया गया.

वर्ष 2016 में श्री ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में 124 सिख रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट (anurag thakur territorial army) के पद पर नियमित अधिकारी नियुक्त किया गया. उस पद को धारण करने श्री ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के पहले एमपी बने. इसके अलावा उन्हें 2021 में कैप्टन के रैंक पर प्रोमोशन भी दिया गया.

अनुराग ठाकुर को 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा वर्ष 2019 में ही श्री ठाकुर को सामाजिक कल्याण, विशेष रूप से हेल्थकेयर, शिक्षा और खेलो के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘चैम्पियन ऑफ़ चेंज 2019 ‘ पुरस्कार दिया गया. वर्तमान में अनुराग ठाकुर केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण व खेल मंत्री है. इससे पहले वह वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री भी रह चुके है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story