Begin typing your search above and press return to search.

लॉकडाउन में निर्देशों की अवहेलना का मामला..बिलासपुर पुलिस ने किया 1100 पर चालान.. सप्ताह भर में 45 के खिलाफ FIR भी

लॉकडाउन में निर्देशों की अवहेलना का मामला..बिलासपुर पुलिस ने किया 1100 पर चालान.. सप्ताह भर में 45 के खिलाफ FIR भी
X
By NPG News

बिलासपुर,5 मई 2021। कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को तोड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस सख़्ती से कार्यवाही कर रही है। एक सप्ताह के आँकड़े देखें तो 1100 लोगों का चालान हुआ है तो वहीं 45 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।जबकि एक महिने में 6000 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है।
कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने NPG को बताया
“संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए समझाईश के बाद अब सख्त रवैया अपनाया गया है। बीते एक महिने में 6000 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है,अगर एक सप्ताह के आँकड़े देखें तो 1069 पर कार्यवाही की गई है इसके अलावा 44 लोगों पर धारा 269 और 270 और महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है”
बिलासपुर शहर में लॉकडाउन के सख़्ती से पालन करने के लिए लगातार सघन चेकिंग भी जारी है।
बिलासपुर पुलिस के अमले को इस बात के लिए भी निर्देशित किया गया है कि स्वयं संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य नियमों और साधनों का इस्तेमाल करें। थानों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी कर्मचारी को मास्क सैनिटाईजर फ़ेस शील्ड की कमी नही होनी चाहिए, आवश्यकता पड़ते ही पुलिस लाईन से इसे समुचित मात्रा में मंगा लिया जाए।

Next Story