Begin typing your search above and press return to search.
पुलिस ने एक करोड़ क़ीमत का नौ सौ किलो गाँजा पकडा….कोविड इमरजेंसी गाड़ी में था गांजा, SDOP रश्मित की बड़ी करवाई

बिलासपुर,12 जून 2021।बिलासपुर जिले के तखतपुर SDOP रश्मित कौर चावला की टीम ने खपरी स्थित एक गोदाम से नौ सौ क्विंटल गाँजे की बरामदगी की है। पुलिस ने मामले में मोपका निवासी हरीश साहू को गिरफ़्तार किया है। तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार भी पुलिस ने जप्त किया है।
पुलिस का दावा है कि हरीश साहू सब्ज़ी व्यवसाय की आड़ में गाँजे की तस्करी में लिप्त था और कोविड काल में कार पर कोविड इमर्जेंसी ड्यूटी लिख कर उड़ीसा से गाँजे की तस्करी करता था।2016 में भी हरीश साहू को पुलिस ने गाँजे के साथ गिरफ़्तार किया था।
पुलिस के अनुसार गाँजा का स्टॉक गोदाम में रख कर वहीं से वह सप्लाई का काम करता था। पुलिस को तीन दिन पहले इनपुट मिला था जिसके आधार पर यह कार्यवाही नहीं है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Next Story