Tejashwi Yadav News: जिस विभाग के सरकारी इंजीनियर ने किया करोड़ों का घोटाला, उस विभाग के मंत्री हेलिकॉप्टर से उड़ रहे, तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा
Tejashwi Yadav News: बिहार में किशनगंज के ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय सुर्ख़ियों में है. इंजीनियर के ठिकाने से छापेमारी में करोड़ों कैश - लाखों के गहने मिले.

tejashwi yadav
Tejashwi Yadav News: बिहार में किशनगंज के ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय सुर्ख़ियों में है. इंजीनियर के ठिकाने से छापेमारी में करोड़ों कैश - लाखों के गहने मिले. इतना ही नहीं EOW की छापेमारी की डर से करोड़ों कैश जला डाले. इस मामले में बिहार की सियासत भी गरमा गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंजीनियर विनोद कुमार राय के मामले को उठाते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 10 करोड़ रुपए जलाए. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार प्रदत्त भ्रष्टाचार का बिहार में यह आलम है कि भ्रष्टाचार के अरबों रुपए की बंदरबांट में दो बड़े मंत्रियों के हुए मनमुटाव में एक ने EOU से एक इंजीनियर के यहाँ छापा मरवाया गया.
EOU गेट पर पहुंची, दरवाजा खोलने में घंटों लगे लेकिन तब तक अंदर रखे 10 करोड़ रुपए जला दिए गए। जले हुए नोटों की राख से पाइप बंद हो गए. तब बचे-खुचे नोट बरामद हुए. पूरा बिहार जानता है कि वो मंत्री कौन है और आजकल उस विभाग की काली कमाई से स्वयं के (पार्टी के नहीं) हेलीकॉप्टर से उड़ रहे है.
क्या है मामला
बता दें, किशनगंज ग्रामीण कार्य विभाग में अभियंता विनोद कुमार राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOW) की टीम ने विनोद कुमार राय के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई (EOW) की टीम को पटना के भूतनाथ रोड स्थित उनके अवास से 52 लाख नगद बरामद किए हैं. इनमें जले और अधजले 12 लाख 50 हजार रुपए और 26 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने शामिल है. इतना ही नहीं छापेमारी की खबर लगते ही विनोद कुमार राय और उनकी पत्नी ने नोटों को जलाकर टॉयलेट में डाल दिया.
