Begin typing your search above and press return to search.

Tejashwi Yadav News: प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे से पहले गरमाई सियासत, तेजस्वी यादव ने PM से पूछे 12 तीखे सवाल

Tejashwi Yadav News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज, शुक्रवार को बिहार दौरे पर हैं. तो वहीँ, तेजस्वी यादव ने उनके दौरे से पहले उनसे 12 तीखे सवाल पूछे हैं.

Tejashwi Yadav News: प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे से पहले गरमाई सियासत,
X

Tejashwi Yadav News

By Neha Yadav

Tejashwi Yadav News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज, शुक्रवार को बिहार दौरे पर हैं. ये उनका बिहार में 5वां दौरा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को 5 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. तो वहीँ, तेजस्वी यादव ने उनके दौरे से पहले उनसे 12 तीखे सवाल पूछे हैं.

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर वार करते हुए कहा, "सुना है झूठ और जुमलों की बारिश करने आज फिर आप बिहार आ रहे है. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 12 तीखे सवाल पूछे हैं. जिसके जवाब देने की मांग भी है. तेजस्वी यादव ने बिहार गरीबी, बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, साक्षरता दर एवं औद्योगीकरण को लेकर सवाल किया है.

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे ये 12 सवाल

𝟏. तेजस्वी यादव ने कहा, आप विगत चुनावों में झूठ की चाशनी में लिपटी 𝟐𝟎𝟎 से अधिक रैलियों को संबोधित कर बिहारियों को भ्रमित करने के सारे पैमाने तोड़ चुके है। हमारा विनम्र आग्रह है कि बिहार आने से पहले आप अपने पूर्व के भाषणों और वादों का अवलोकन व विश्लेषण करें। मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ कि आप स्वयं के भाषण सुन शर्मिंदगी के चलते खुद से ही बात नहीं कर पाएंगे? क्या आप इस आग्रह को स्वीकार करेंगे?

𝟐. क्या आप फिर 𝟐𝟎𝟏𝟓 से निरंतर की जा रही घोषणाओं के दिखावटी शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ की पुनरावृत्ति करेंगे?

𝟑. क्या आप बिहारवासियों को स्पष्टीकरण देंगे कि बिहार में 𝟐𝟎 वर्षों से एवं केंद्र में 𝟏𝟏 वर्षों से 𝐍𝐃𝐀 की डबल इंजन पॉवर्ड सरकार रहने के बावजूद आपके अपने नीति आयोग एवं भारत सरकार की अनेक मानक एजेंसियों की रिपोर्ट में बिहार गरीबी, बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, साक्षरता दर एवं औद्योगीकरण में देश में सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है?

𝟒. क्या आप सारण प्रमंडल वासियों को बतायेंगे कि श्री लालू प्रसाद जी ने इस प्रमंडल में असंख्य विकास कार्यों सहित जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना, तीन बड़े रेलवे कारख़ाने स्थापित किए थे? मढ़ौरा में लालू जी द्वारा स्थापित रेल इंजन कारखाने से अब विदेशों में भी इंजन भेजे जा रहे है?

𝟓. क्या आप बिहारवासियों को बतायेंगे कि 𝐍𝐃𝐀 के 𝟐𝟎 वर्षों के शासनकाल में 𝟔𝟓,𝟎𝟎𝟎 से अधिक निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई है? 𝟐𝟓,𝟎𝟎𝟎 लड़कियों के साथ बलात्कार हुए है? क्या आप 𝐍𝐃𝐀 के राक्षसराज की यह उपलब्धि बताने में शरमायेंगे या इसे भूल जाएंगे?

𝟔. क्या आप देशवासियों को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अचेत अवस्था की जानकारी देंगे जैसे कि आप ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी के बारे में बताते थे?

𝟕. क्या आज की रैली में आप 𝐍𝐃𝐀 (नेशनल दामाद आयोग) में मनोनीत गठबंधन के जमाईयों को सम्मानित करेंगे?

𝟖. क्या आप बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री आवास और राज भवन के बाहर होने वाली गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करने का साहस जुटायेंगे या सुविधाजनक तरीके से 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार की विफलता को नजरअंदाज करते हुए इसके लिए त्रेता अथवा द्वापर युग में विचरण करते हुए विपक्षियों को कोसेंगे?

𝟗. क्या आप 𝟐𝟎 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀 सरकार में हुए 𝟐 लाख करोड़ से अधिक की लूट के 𝟏𝟎𝟎 से ज्यादा घोटालों को गिनायेंगे? सनद रहे पूर्व में आप नीतीश कुमार जी के 𝟑𝟑 घोटालों को तो स्वयं अपने मुखारविंद से गिना चुके है?

𝟏𝟎. क्या आप अपने मुखारविंद से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, रिश्वत खोरी, पलायन, पेपर लीक और डोमिसाइल नीति जैसे दिव्य, विचारपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों का जिक्र करेंगे?

𝟏𝟏. प्रचंड गर्मी में कई जिलों के कर्मचारियों को भीड़ लाने के लिए 𝐍𝐃𝐀 सरकार प्रताड़ित क्यों कर रही है? क्या आप नहीं जानते कि आशा कार्यकर्ता, ममता, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र, किसान सलाहकार, तालीमी मरकज़, शिक्षा मित्र, टोला सेवक, शिक्षक इत्यादि पर प्रशासन का अपने खर्चे से भीड़ लाने का दबाव है? आपकी रैली के लिए गरीब इतने कम मानदेय में कैसे गाड़ी का प्रबंध करेंगे? प्रशासन और आपकी रैली के आयोजनकर्ता गरीब कर्मचारियों से गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी का नंबर माँग कर उनको आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित क्यों कर रहे है।

𝟏𝟐. सिवान में क्या आप बतायेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों एवं आतंकियों के संरक्षक पाकिस्तान को कड़ा सबक़ सिखाने की ओर अग्रसर एवं आतुर हमारी बहादुर भारतीय सेना और पराक्रमी वीर जवानों को ट्रंप के सीज़फायर के आदेश पर क्यों रोका गया? विशेषत: जब सारा देश और विपक्ष सरकार एवं सेना के साथ खड़ा था। आपके डियर फ्रेंड ट्रंप ने आपसे पहले ही सीज़फायर की घोषणा क्यों की? हमारे मामलों में पंचायती करने वाला ये ट्रंप होता कौन है?

पीएम मोदी का बिहार में 5वां दौरा

पीएम मोदी का बिहार में यह 5वां दौरा है. जबकि 20 दिन में दूसरी बार दौरा है. आज पीएम मोदी आज बिहार को 5 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. कुल 22 परियोजनाओं का तब उद्घाटन किया जाएगा.जिसमें पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ और मोतिहारी में योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. पीएम मोदी अमृत भारत योजना की 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे परियोजना की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 29-30 मई को दौरा किया था. तब उन्होंने पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story