Begin typing your search above and press return to search.

Tejashwi Yadav Accident News: तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल, बाल-बाल बचे RJD नेता

Tejashwi Yadav Accident News: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए. देर रात एक बेकाबू ट्रक ने तेजस्वी के काफिले में टक्कर मार दी.

Tejashwi Yadav Accident News: तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर
X

Tejashwi Yadav Accident News

By Neha Yadav

Tejashwi Yadav Accident News: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए. देर रात एक बेकाबू ट्रक ने तेजस्वी के काफिले में टक्कर मार दी. जिसमे कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. हालाँकि तेजस्वी यादव को कुछ भी नहीं हुआ.

तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा ट्रक

जानकारी के मुताबिक़, घटना देर रात 1:30 बजे नेशनल हाईवे 22 हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल में हुई है. तेजस्वी यादव सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम में गए हुए थे जहाँ से देर रात पटना लौट रहे थे इसी बीच मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल पर उनका काफिला चाय पीने के लिए रुका था. तेजस्वी, RJD के प्रवक्ता शक्ति यादव और कुछ अन्य नेता गाड़ी से उतरे ही थे. तभी एक तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक उनके काफिले में घुस गया.

सुरक्षा कर्मी घायल

ट्रक ने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा. गाड़ी तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी पर आ गयी आ गई. इस घटना में 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके करीब 5 फिट की दूरी पर तेजस्वी यादव खड़े थे. जहाँ से ट्रक थोड़ा और अनियंत्रित होता तो तेजस्वी यादव भी इसके चपेट में आ जाते.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीँ, सुरक्षा कर्मी को इलाज के लिए हाजीपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. जहाँ उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है इस हादसे में उनके काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इधर, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आगे पड़ने वाले टोल पर ट्रक को रुकवाया. और चालक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है.

तेजस्वी यादव ने कार्रवाई की मांग की

इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर तेजस्वी यादव की सुरक्षा में लापरवाही कैसे हो सकती है. राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. इस घटना की जांच की मांग की जा रही है. वहीँ, तेजस्वी यादव ने भी केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों को इस पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा करने और जिनकी भी लापरवाही है उनपर कार्रवाई की मांग की है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story