Begin typing your search above and press return to search.

Tej Pratap Yadav security: तेज प्रताप यादव को मिली Y-Plus सिक्योरिटी, अब 11 सशस्त्र जवान रहेंगे साथ, जानिए क्या है Y-Plus कैटेगरी?

Tej Pratap Yadav security: बिहार चुनाव के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को मिली Y-Plus कैटेगरी सुरक्षा। अब CRPF के 11 जवान हर वक्त रहेंगे साथ। जानिए क्या है Y-Plus सिक्योरिटी और इसमें क्या-क्या मिलता है।

Tej Pratap Yadav security: तेज प्रताप यादव को मिली Y-Plus सिक्योरिटी, अब 11 सशस्त्र जवान रहेंगे साथ, जानिए क्या है Y-Plus कैटेगरी?
X
By Ragib Asim

Tej Pratap Yadav security: बिहार चुनाव के बीच राज्य की राजनीति में एक और बड़ा डेवलपमेंट देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव को अब Y-Plus कैटेगरी सिक्योरिटी दी गई है। यह सुरक्षा गृह मंत्रालय के आदेश पर जारी की गई है इस के तहत अब तेज प्रताप यादव के साथ हमेशा CRPF की विशेष टीम तैनात रहेगी।

चुनावी मौसम में बढ़ी सुरक्षा
बिहार में चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और पप्पू यादव के बाद अब तेज प्रताप यादव का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में उनकी सुरक्षा का आकलन किया था और रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर Y-Plus श्रेणी को मंजूरी दी गई है।
क्या होती है Y-Plus कैटेगरी सिक्योरिटी?
भारत में सुरक्षा श्रेणियां X, Y, Y-Plus, Z और Z-Plus खतरे के स्तर के अनुसार तय की जाती हैं। 
Y-Plus कैटेगरी के तहत व्यक्ति की सुरक्षा के लिए कुल 11 सशस्त्र कमांडो तैनात किए जाते हैं:
5 स्टैटिक जवान जो उनके आवास और आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे तैनात रहते हैं।
6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) जो तीन शिफ्टों में बारी-बारी से उनकी यात्रा और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ रहते हैं।
यह सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा दी जाती है।
राजनीतिक और निजी कार्यक्रमों में बढ़ी चौकसी
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप यादव के जीवन पर संभावित खतरे का विश्लेषण किया था। इस रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। अब उनके सभी राजनीतिक दौरों, जनसभाओं और निजी कार्यक्रमों में CRPF की टीम उनके साथ मौजूद रहेगी।
क्यों जरूरी थी सुरक्षा बढ़ोतरी
बिहार चुनाव के दौरान नेताओं की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने कई इनपुट दिए थे। राज्य में चुनावी माहौल और जनसभाओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ नेताओं को उच्च श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया। तेज प्रताप यादव अब इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं, जिससे उनके राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन दोनों में सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
कौन-कौन नेता पा चुके हैं Y-Plus सुरक्षा
देश में इस श्रेणी की सुरक्षा उन नेताओं को दी जाती है जिन्हें मध्यम से उच्च स्तर का खतरा माना जाता है। इस समय भारत में 150 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों को Y या Y-Plus कैटेगरी सुरक्षा प्राप्त है जिनमें कुछ मुख्यमंत्री, सांसद और राष्ट्रीय दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story