Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास पर दर्ज कराई FIR, लगया ये संगीन आरोप, जानकर कर चौंक जाओगे
Amitabh Kumar Das IPS Controversy: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास के खिलाफ सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कराई। निजी मामलों में दखल और छवि खराब करने का आरोप।

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास पर दर्ज कराई FIR, लगया ये संगीन आरोप, जानकर कर चौंक जाओगे
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ पटना के सचिवालय थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने एक “न्यूज चैनल” के माध्यम से उनके खिलाफ आपत्तिजनक, मनगढ़ंत और आधारहीन बातें फैलाकर उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है।
तेज प्रताप यादव ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि अमिताभ कुमार दास ने सार्वजनिक मंच और मीडिया के ज़रिए उनके व्यक्तिगत और पारिवारिक मामलों में दखल देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। उनका आरोप है कि यह सब सुनियोजित तरीके से उनकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। तेज प्रताप ने कहा कि एक पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह की भाषा और आरोप बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और यह न केवल उनकी व्यक्तिगत गरिमा बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है।
पूर्व IPS से ऐसी बयानबाजी बेहद दुखद – तेज प्रताप
शिकायत में तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि एक पूर्व आईपीएस अधिकारी से इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी की अपेक्षा नहीं की जाती। उन्होंने इसे निजी जीवन में हस्तक्षेप और चरित्र हनन की श्रेणी में बताया है। तेज प्रताप ने सचिवालय थाना से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर अमिताभ कुमार दास के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।
शबनम कांड से भी जोड़ा गया पूर्व IPS का नाम
शिकायत दर्ज कराते समय तेज प्रताप यादव ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास वही व्यक्ति हैं, जिनका नाम पहले शबनम कांड से भी जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे विवादित पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी करना गंभीर चिंता का विषय है और इसकी विधिवत जांच होनी चाहिए।
फिलहाल सचिवालय थाना द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की प्रारंभिक जांच की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस इस मामले में किस दिशा में कार्रवाई आगे बढ़ाती है और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
