Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Transfer Posting: शिक्षकों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने टीचरों के ट्रांसफर- पोस्टिंग पर लगाई रोक, जानिए क्यों

Teacher News: शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना हाईकोर्ट(Patna High Court) ने शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दी है.

Teacher Transfer Posting: शिक्षकों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने टीचरों के ट्रांसफर- पोस्टिंग पर लगाई रोक, जानिए क्यों
X
By Neha Yadav

Teacher News: बिहार में शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना हाईकोर्ट(Patna High Court) ने शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दी है. इस फैसले से ट्रांसफर-पोस्टिंग का इंतजार कर रहे लाखों शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है.

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस प्रभात कुमार सिंह ने औरंगाबाद के कुछ शिक्षकों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगा दी है. पटना हाईकोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार को तीन हफ्ते में तबादला नीति की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद ही इसपर अंतिम फैसला लिया जायेगा. तबतक के लिए हाईकोर्ट ने शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है.

दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने हाल ही में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नई नीति लागू की थी. जिसके तहत शिक्षकों से अपनी पसंद की जगह के लिए आवेदन मांगे गए थे. नियमों के अनुसार पुरुष व महिला शिक्षकों को 10 पंचायतों का विकल्प दिया गया है. शिक्षक ट्रांसफर के लिए अपने पसंद से कोई भी दस जगह दे सकते थे. इसे लेकर सरकार ने 22 नवंबर 2024 तक आवेदन की समय सीमा तय की थी.

साथ ही यदि शिक्षक तय तारीख़ तक विकल्प नहीं देंगे तो राज्य सरकार अपनी मर्जी से शिक्षकों का से ट्रांसफर-पोस्टिंग करेगी. इसपर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. शिक्षक संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों को गुमराह कर रही है. आवेदन प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है. नियम के विरुद्ध है. इस मामले मे शिक्षकों की तरफ से कोर्ट में अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और सरकार की तरफ से पटना हाई कोर्ट से सीनियर अधिवक्ता ललित किशोर ने पक्ष रखा. इसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रोक लगा दिया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story