Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: शिक्षकों के लिए ई-सर्विस बुक बनाने जा रहा शिक्षा विभाग, वेतन - प्रमोशन से लेकर दर्ज किये जाएंगे सेवाकाल के सभी रिकॉर्ड

Teacher News: शिक्षा विभाग ई-सर्विस बुक बनाने जा रहा है। सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का अब ई-सर्विस बुक बनेगा।

Teacher News: शिक्षकों के लिए ई-सर्विस बुक बनाने जा रहा शिक्षा विभाग, वेतन - प्रमोशन से लेकर दर्ज किये जाएंगे सेवाकाल के सभी रिकॉर्ड
X

Bihar Teacher News

By Neha Yadav

पटना: बिहार से लगातार शिक्षको के फर्जीवाड़े वाले के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में हुई बीपीएससी से नियुक्ति के बाद कई शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी होने के मामले सामने आये हैं। ऐसे में इनपर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग ई-सर्विस बुक बनाने जा रहा है। सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का अब ई-सर्विस बुक बनेगा।

सरकारी शिक्षकों और स्कूलों में पदस्थापित अन्य कर्मियों की ई-सेवा पुस्तिका तैयार की जाएगी। जिसमे शिक्षकों का बायोमेट्रिक सत्यापन भी आधार से किया जाएगा। गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पत्र जारी करके सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी है।

जारी आदेश के मुताबिक़, राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षिकेतर कर्मियों का e- Service Book संधारित करने का निर्णय लिया गया है। e-Service Book में शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षिकेतर कर्मियों की व्यक्तिगत एवं सेवा से संबंधित जानकारियाँ यथा नियुक्ति, सम्पुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नित, स्थानान्तरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश इत्यादि के साथ ही सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र भी e-Service Book का भाग होगा।

सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र को e-Service Book का भाग बनाने का मुख्य उदेश्य यह है कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी स्तर पर इन प्रमाण-पत्रों का अवलोकन किया जा सके। विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों द्वारा क्रमशः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) में आवेदन करते समय अपलोड किये गये सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र e-Service Book का भाग होगा। इसके अतिरिक्त शेष कार्यरत शिक्षकों/ विद्यालय अध्यापकों / पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षिकेतर कर्मियों का सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र प्राप्त कर उसे e-Service Book का भाग बनाया जायेगा।

शिक्षकों की नयी स्थानान्तरण नीति के आलोक में शिक्षकों के नये विद्यालय में पदस्थापन के उपरांत विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों का Biometric Authentication आधारित आधार सत्यापन किया जायेगा। साथ ही इन शिक्षकों का Thumb Impression एवं फोटो, जो ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिया गया था, का भी सत्यापन किया जायेगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से सम्पादित होगा। तत्पश्चात e-Service Book संधारण की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी। ऐसे में आवश्यक है कि विद्यालय अध्यापक एवं सक्षमता उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षक स्वयं आश्वस्त हो लें कि क्रमशः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) में आवेदन करते समय अपलोड किये गये सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र सही है।

सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का भी सत्यापन किया जायेगा। तत्पश्चात इन कर्मियों के e-Service Book का संधारण समरूप प्रक्रिया के अनुसार की जायेगी। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों एवं शिक्षिकेतर कर्मियों के e-Service Book में कार्मिकों के सम्पूर्ण सेवा काल से संबंधित जानकारियाँ, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार, अवकाश इत्यादि के साथ ही Biometric भी संधारित रहेगा। ज्ञातव्य हो कि विभाग को प्रायः इस तरह की शिकायतें प्राप्त होती है कि कार्मिको द्वारा उपलब्ध कराये गये शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं Biometric इत्यादि के साथ छेड़-छाड़ किया जा रहा है/गया है। ऐसे में इस e-Service Book के अवलोकन से विभाग किसी भी स्तर से एवं किसी भी समय इन दस्तावेजों की जाँच करा सकेगा कि कोई कार्मिक अपने सेवा के दौरान अथवा सेवा में आने के पूर्व अपने प्रमाण-पत्रों में कोई छेड़-छाड़ किया है अथवा नहीं।

किसी भी प्रमाण-पत्रों एवं Biometric इत्यादि में कोई त्रुटि किसी भी समय पायी जाती है, तो संबंधित कार्मिक के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story