
Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार ने गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ा दिया है. प्रदेश में संचालित सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. अब प्रति क्लास एक हजार रुपये के स्थान पर डेढ़ हजार रुपये मानदेय मिलेंगे.
दरअसल, प्रदेश में पांच नए फार्मेसी कॉलेज खोले गए हैं. जो सिवान, सासाराम, बांका, नालंदा और समस्तीपुर में हैं. इन सभी फार्मेसी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो चुके हैं. लेकिन अभी तक स्थायी टीचर्स की नियुक्ति नही हुई है. कॉलेज में गेस्ट टीचर्स के भरोसे पढ़ाई चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने भी फार्मेसी कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव सौंपा था.रकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है.
सरकार ने अतिथि शिक्षकों मानदेय बढ़ा दिया है. यह केवल फार्मेसी मेडिकल कॉलेज के अतिथि शिक्षकों के लिए बजाओ. अब इन इन शिक्षकों का महीने का अधिकतम मानदेय 35 हजार से बढ़कर 50 हजार रुपये हो गया है. इन शिक्षकों को पहले प्रति क्लास एक हजार रुपये मिलता था अब डेढ़ हजार रुपये मिलेगा.
बता दें, राज्य सरकार ने यह फैसला 'अवसर बढ़े, आगे बढ़े' योजना के तहत तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार देने के लिए लिया गया है. इसका उद्देश्य रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराना है. सरकार का मानना है कि तकनीकी शिक्षा से युवाओं को अच्छे रोजगार मिलेंगे. उनकी पढ़ाई न ख़राब न हो इसके लिए अतिथि शिक्षक की भर्ती ली जा रही है. लेकिन कम वेतन के चलते अतिथि शिक्षक मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे.