Teacher News: एक्शन में शिक्षा विभाग, 1 लाख शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी, DEO पर भी गिर सकती है गाज, जाने क्यों
Teacher News: बिहार के शिक्षकों से जुड़ी खबर सामने आ रही है. 97,000 शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है. इन शिक्षकों ने अब तक अपने प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं.

Teacher News: बिहार के शिक्षकों से जुड़ी खबर सामने आ रही है. 97,000 शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है. इन शिक्षकों ने अब तक अपने प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं. इस संबंध में संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को इन शिक्षकों के नाम की लिस्ट भेज दी गई है.
दरअसल, प्रदेश में सतत व्यावसायिक विकास (CPD) योजना के तहत पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को हर साल कम से कम एक बार सेवाकालीन प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. जिससे शिक्षकों को कक्षा में बेहतर ढंग सिखाया जाता है. साथ ही शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों की प्रोफाइल अपडेट कर प्रमाणपत्र अपलोड करना होता है. यह प्रमाणपत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होना जरूरी है।
लेकिन प्रदेश में कार्यरत 5 लाख शिक्षकों में से 97000 शिक्षकों ने अभी तक अपना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है. इसी को लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया गया. सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को उन शिक्षकों के नाम भेजे गए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रमाणपत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करवाने के निर्देश गए हैं. विभाग ने कहा है, अगर मार्च तक प्रमाणपत्र जमा नहीं हुए तो शिक्षकों और उनके जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) पर कार्रवाई होगी.
साथ ही पना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया तो माना जाएगा कि इन्होंने इस साल (2024-25) कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है. साथ ही शिक्षक वेतन वृद्धि के लाभ से भी वंचित हो सकते हैं. उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.