Begin typing your search above and press return to search.

Sushil Modi News: सुशील मोदी ने कहा, कांग्रेस लालू के दबाव में नहीं पास करा पाई थी महिला आरक्षण बिल

Sushil Modi News: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को साफतौर पर कहा कि लालू प्रसाद की 'ब्लैकमेलिंग' के आगे घुटने टेकने के कारण कांग्रेस 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित नहीं करा सकी।

Sushil Modi News: सुशील मोदी ने कहा, कांग्रेस लालू के दबाव में नहीं पास करा पाई थी महिला आरक्षण बिल
X
By Npg

Sushil Modi News: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को साफतौर पर कहा कि लालू प्रसाद की 'ब्लैकमेलिंग' के आगे घुटने टेकने के कारण कांग्रेस 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित नहीं करा सकी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी राजद, सपा जैसे दलों के साथ है, जिन्होंने महिला आरक्षण बिल को रोकने के लिए तरह-तरह की नौटंकी की। सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' (आरक्षण बिल) लोकसभा में पेश करने का साहस दिखाया, तब वही पुराने कुतर्क दोहराना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक लाने से पहले पीएम मोदी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', कन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला मुफ्त गैस कनेक्शन योजना जैसे कार्यक्रम लागू कर आधी आबादी के प्रति अपना आदर प्रकट करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पहल से 50 करोड़ से ज्यादा जो जन-धन खाते खुले, उनमें 60 फीसद पिछड़े-अति पिछड़े और दलित समुदाय की गरीब महिलाओं के खाते हैं। सरकार ने अभी रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय कर महिलाओं को रक्षा बंधन का उपहार दिया।

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ महिला आरक्षण विरोधी लालू प्रसाद हैं, जिनके 15 साल के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े और बिना कोई आरक्षण दिए 2003 में पंचायत चुनाव करा लिए गए थे। उस समय एकल पदों पर एससी-एसटी को भी आरक्षण नहीं दिया गया था। सुशील मोदी ने कहा कि जब 2005 में भाजपा की साझेदारी वाली एनडीए सरकार बनी, तभी बिहार के पंचायत चुनाव में पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग के साथ महिलाओं को भी आरक्षण मिला।

Next Story