Siwan Triple Murder: सिवान में खूनी खेल! बीच बाजार तलवार से काटकर 3 लोगों की हत्या, 4 की हालत गंभीर, मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड
Siwan Murder Case: बिहार के सिवान जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ शुक्रवार को दो पक्षों के विवाद ने खुनी रूप ले लिया. विवाद कुछ इस तरह बढ़ा कि तलवार और गोली चलने लगी. इस हिंसक झड़प में 7 लोगों को तलवार से काट दिया गया. जिसमे से 3 लोगों की मौत हो गई है.

Siwan Triple Murder
Siwan Murder Case: बिहार के सिवान जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ शुक्रवार को दो पक्षों के विवाद ने खुनी रूप ले लिया. विवाद कुछ इस तरह बढ़ा कि तलवार और गोली चलने लगी. इस हिंसक झड़प में 7 लोगों को तलवार से काट दिया गया. जिसमे से 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 गंभीर है.
सात लोगो पर तलवार से हमला
पूरी घटना सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमलिया मोड़ के पास हुई है. शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे कुछ लोग बाइक और स्कॉर्पियो सवार होकर मलमलिया चौक पहुंचे. सभी फरसा, तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर मलमलिया चौक पहुंचे. उसके बाद सात लोगों पर तलवारों से हमला कर दिया. बुरी तरह सभी को काट डाला.
तीन की मौत
हमले के बाद सभी बाइक और स्कार्पियो सवार होकर फरार हो गए. हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सभी डर की मारे में छुप गए. इसकी सूचना इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक पूर्व मुखिया का बेटा भी शामिल है. अन्य तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के इकलौते बेटे रोहित और राजनारायण सिंह के बेटे कन्हैया सिंह के रूप में हुई है.
पुराने आपसी विवाद ने लिया हिंसक झड़प का रूप
बताया जा रहा है पुराने आपसी विवाद ने हिंसक झड़प का रूप लिया है. गुरुवार को मृतक कन्हैया सिंह ने शत्रुघ्न और उसका परिवार समेत थाने में सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. ये लोग शराब का अवैध कारोबार करते हैं. उनके खिलाफ मारपीट और लूटपाट का केस दर्ज किया गया था. शिकायत भगवानपुर थाने और महाराजगंज एसडीपीओ से की गयी थी. लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है उन्होंने ही आपसी सलाह की बात कहकर सभी को धोखे से बुलाया था और हमला कर दिया.
इलाके में तनाव की स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसपी मनोज तिवारी, महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन और स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपियों की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इलाके पूरी तरह बंद है लोग घर से निकलने से डर रहे हैं. ग्रामीणों में आक्रोश है गुस्साए लोगों ने हमलावरों की एक बाइक में आग लगा दी. ऐसे में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
थानाध्यक्ष हुआ निलंबित
दूसरी तरफ, डीआईजी नीलेश कुमार ने मामले में संज्ञान लिया है और तत्काल कार्बवाइ करते हुए थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है. आरोप है घटना की सूचना के घंटे भर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके चलते थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है.