School Winter Holiday: ठंड के चलते बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
School Winter Holiday: बिहार में इन दिनों ठण्ड से हाल बेहाल है. कई जिलों में तापमान 15 डिग्री से नीचे है. कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीँ कई जिलों में स्कूल की बढ़ा दी गयी है.

School Winter Holiday: बिहार में इन दिनों ठण्ड से हाल बेहाल है. कई जिलों में तापमान 15 डिग्री से नीचे है. कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीँ कई जिलों में स्कूल की बढ़ा दी गयी है. पटना के डीएम चंद्रशेखर ने ठंड को देखते हुए 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक़, पटना के जिलाधिकारी ने प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है. पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षा 16, 17 और 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीँ, कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे के बीच ही संचालित की जायेगी। बता दें 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. जिसे बढ़कर 15 जनवरी तक कर दिया गया था, वहीं एक बार फिर छुट्टियां बढ़ाई गई है.
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल बंद करने निर्देश जारी किया है. जिसमे कहा गया है, कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-428 दिनांक 12.01.2025 के क्रम में मैं, डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दण्डाधिकारी, पटना, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 18.01.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूँ. वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाह्न 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है.
बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक पटना जिला में प्रभावी रहेगा. यह आदेश दिनांक 15.01.2025 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया.