Begin typing your search above and press return to search.

School News: शिक्षा विभाग का फरमान, CBSE स्कूलों में पढ़ाई जाएगी उर्दू, जारी किया आदेश

School News: बिहार के किशनगंज जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जो चर्चा में बना हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में उर्दू पढ़ाये जाने का आदेश जारी किया है.

School News: शिक्षा विभाग का फरमान, CBSE स्कूलों में पढ़ाई जाएगी उर्दू, जारी किया आदेश
X
By Neha Yadav

School News: बिहार के किशनगंज जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जो चर्चा में बना हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में उर्दू पढ़ाये जाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश राज्य में हंगामा मच गया है. जिला शिक्षा अधिकारी के इस हादसे सियासी पारा गर्म हो गया है.





उर्दू पढ़ाने के आदेश जारी

दरअसल, किशनगंज जिला शिक्षा अधिकारी नासिर हुसैन ने सीबीएसई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उर्दू भाषा पढ़ाने को लेकर फरमान जारी किया है. आदेश के अनुसार, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी प्राइवेट विद्यालयों में इच्छुक विद्यार्थियों को उर्दू की पढ़ाया जायेगा. आदेश में लिखा है कि "किशनगंज जिलान्तर्गत सी०बी०एस०ई० बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है जबकि किशनगंज जिला अल्पसंख्यक बाहुल्य जिला है. इस हेतु अधोहस्ताक्षरी को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया.

उपरोक्त के आलोक में किशनगंज जिलान्तर्गत सी०बी०एस०ई० बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संचालित समी निजी विद्यालयों से अनुरोध है कि विद्यालय में पढ़ रहे इच्छुक छात्र/छात्राओं को उर्दू की पढ़ाई हेतु अपने-अपने विद्यालय में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए तत्संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, किशनगंज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

लोगों में आक्रोश

जिला शिक्षा अधिकारी के उर्दू विषय की पढ़ाई का फरमान जारी होने पर बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा है कि किसी भी दबाव में स्कूलों में पढ़ाई स्वीकार नहीं की जाएगी. अगर स्कूल में उर्दू पढ़ाने के लिए दबाव बनाया गया, तो वो लोग स्कूल की प्रार्थना में गांयत्री मंत्र पाठ की मांग उठाएंगे.भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने आगे कहा, कि अगर उर्दू पढ़ानी है तो इसके लिए अलग से स्कूल खोले जाएं.

मिली जानकारी के मुताबिक़, यह आदेश डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एंड मोनिट्रिंग कमेटी की अक्टूबर, 2024 में हुई बैठक के बाद जारी किया गया है. कांग्रेस सांसद जावेद आजाद और कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा था कि जिले के निजी स्कूलों में उर्दू नहीं पढ़ाई जा रही है. इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story