School News: मिड डे मील में बच्चों को खिलाई गई सांप वाली सब्जी, 200 से ज्यादा बच्चे बीमार, एक की हालत गंभीर
School News: बिहार के पटना से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ मिडे डे मील खाने के सब्जी में सांप निकला. जिसे खाने के बाद 200 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

School News
School News: बिहार के पटना से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ मिडे डे मील खाने के सब्जी में सांप निकला. जिसे खाने के बाद 200 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिडे डे मील खाकर 200 से ज्यादा बच्चे बीमार
जानकारी के मुताबिक़, घटना मोकामा प्रखंड के मेकरा स्थित मध्य विद्यालय की है. यहाँ मेकरा गांव स्थित मेकरा मध्य विद्यालय में गुरुवार को करीब 500 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया था. खाना खाने के बाद बच्चों को तबियत बिगड़ने लगी. कुछ बच्चे उलटी करने लगे वहीँ कुछ बच्चे खाना खाने के बाद बेहोश हो गए. एक-एक कर करीब 200 बच्चों की तबीयत खराब हो गई. इस घटना के स्कूल में आफरा तफरी मच गयी.
जिसके बाद बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया. वहीँ, कुछ बच्चों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. बच्चों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है 200 से अधिक बच्चे बीमार है. हालाँकि संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.
खाने में था सांप
स्कूल के बच्चों का कहना है स्कूल के मिड डे मील में चावल और आलू-कद्दू की सब्जी बनी थी. सब्जी में एक मरा हुआ सांप मिला था. इसके बारे में उन्होंने शिक्षक से भी बताया था. लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया. इधर विद्यालय के खाना बनाने वाले कर्मचारी ने सांप निकालकर शौचालय में फेंक दिया. फिर वही खाना बच्चों को परोस दिया. जिसे खाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ गयी. बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी तो टीचर स्कूल से निकल गए.
मामले की जांच जारी
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. परिजनों ने स्कूल के बाहर भी सड़क जाम कर दिया. हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया गया. घटना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.