Begin typing your search above and press return to search.

School News: मिड-डे मील में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को दी अहम जिम्मेदारी, अब हर दिन करना होगा ये काम

School News:

Education Department News: शिक्षा विभाग का ये कैसा कारनामा, मृत टीचर को सौंपी बोर्ड कॉपी जांचने की जिम्मेदारी,
X

Shiksha Vibhag 

By Neha Yadav

School News: बिहार शिक्षा विभाग लगातार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रहा है. स्कूल की कक्षा से लेकर भोजन में भी बदलाव किये जा रहे हैं. इसी को लेकर स्कूलों में संचालित मिड-डे मील योजना की पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसीएस डॉ.एस सिद्धार्थ ने आदेश दिया है कि शिक्षकों को अब रोजाना मिड-डे मील की रिपोर्ट तैयार करनी होगी. जिसमे बच्चों की संख्या और मेन्यू की जानकारी देनी होगी. रोजाना मिड-डे मील परोसने के बाद हेडमास्टर और स्कूल में उपस्थित शिक्षकों को एक प्रमाण पत्र पर साइन करने होंगे. इसमें भोजन की गुणवत्ता भी लिखनी होगी.

अपर मुख्य सचिव एसीएस डॉ.एस सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जारी आदेश के अनुसार, शिक्षकों को मिड डे मील की रिपोर्ट हर दिन अनिवार्य रूप से तैयार करनी होगी. रिपोर्ट में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, मात्रा या बच्चों की संख्या से कोई शिक्षक असहमत हैं तो अपनी असहमति का कारण दर्ज करना होगा. जिसपर हेडमास्टर और शिक्षक के हस्ताक्षर होंगे.

भोजन परोसने के बाद प्रधानाध्यापक और उपस्थित शिक्षकों को एक प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं होगा तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा. इसके साथ ही रिपोर्ट पर संबंधित तिथि के मध्याह्न भोजन सामग्री के बिल भी लगाना होगा और महीने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पास जमा करना अनिवार्य होगा. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में फर्जी उपस्थिति को रोकने तथा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story