Balu Mitra Portal: अब घर बैठे मिलेगा रेत, इस पोर्टल पर ऑर्डर कर पाएं होम डिलीवरी, रिटर्न - कैंसिल की मिलेगी सुविधा
Balu Mitra Portal:
Balu Mitra Portal: पटना: बालू की किल्लत और बालू माफिया को लेकर बिहार सरकार ने अनोखी पहल की है. सरकार ने ग्राहकों को सही कीमत और आसानी रेत उपलब्ध हो इसके लिए ऑनलाइन आर्डर और होम डिलीवरी व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक़, बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग ने रेत और गिट्टी खनन माफिया पर लगाम लगाने साथ ही आम लोगों को घर बनाने के लिए मनपसंद बालू सही कीमत और आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एक मॉडल तैयार किया है. जिसके उद्देश्य सही कीमत पर घर बैठे बालू और गिट्टी मुहैया कराना है. इसके लिए भूतत्व विभाग की ओर से "बालू मित्र पोर्टल" बनाया जा रहा है.
बालू मित्र पोर्टल अन्य शॉपिंग एप्प की तरह ही होगा. इससे लोग घर बैठे मोबाइल पर अपनी पसंद का बालू का आर्डर कर सकते हैं. साथ ही आर्डर करने के बाद बालू की होम डिलीवरी भी की जाएगी. इतना ही नहीं जिस गाडी बालू भेजा जाएगा उसकी मॉनिटरिंग और व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से नजरदारी होगी. ताकि किसी तरह का घोटाला न हो सके. इसके अलावा ग्राहकों को ऑर्डर रिटर्न करने या कैंसिल करने की सुविधा भी मिलेगी.
बता दें, बालू मित्र पोर्टल पर केवल लाइसेंसधारी विक्रेता ही रेत बेच सकेंगे.नई व्यवस्था के लिए एजेंसी का चयन टेंडर के जरिए किया जा रहा है. जिसका काम एक-दो महीने में कर लिए जाएगा. बिहार सरकार की ये योजना चर्चा का विषय बन गयी है.