Begin typing your search above and press return to search.

RJD Candidate Abhay Kushwaha: बार बालाओं के साथ लोकसभा के प्रत्याशी ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर अब दे रहे ये सफाई

RJD Candidate Abhay Kushwaha: आरजेडी ने अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसे लेकर अभय कुशवाहा औरंगाबाद पहुंचे. वहां उनसे वायरल डांस वीडियो के बारे में सवाल किया. जिसपर उन्होंने सफाई दी.

RJD Candidate Abhay Kushwaha: बार बालाओं के साथ लोकसभा के प्रत्याशी ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर अब दे रहे ये सफाई
X
By Neha Yadav

RJD Candidate Abhay Kushwaha: लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में सियासी हलचल शुरू हो गयी है. इसी बीच बार बालाओं के साथ अश्लील डांस मामले में चर्चे में रहे टेकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए हैं. आरजेडी ने अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसे लेकर अभय कुशवाहा औरंगाबाद पहुंचे. वहां उनसे वायरल डांस वीडियो के बारे में सवाल किया. जिसपर उन्होंने सफाई दी.

अभय बोले "युवावस्था में गलती हुई"

अभय कुशवाहा ने कहा "यह 12 साल पुराने वीडियो है. उस समय युवावस्था में उनसे गलती हो गई थी जिसका उन्हें दुख है. उमंग और जोश में हुई है. जो इसका इस वीडियो लेकर विरोध कर रहे हैं पहले हमारे साथ ही थे और उनके द्वारा ही शादी समारोह में बार बालाओं का डांस करवाया गया था. ऐसे में तो दोषी वो हुए जिनके घर में ऐसा कार्यक्रम कराया गया था.

टिकट मिलने के औरंगाबाद पहुंचे बाद अभय कुशवाहा

बात दें टेकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से टिकट मिलने के बाद 21 मार्च , गुरुवार की रात अभय कुशवाहा औरंगाबाद पहुंचे थे. वहां पार्टी के नेताओं ने अभय कुशवाहा स्वागत किया. साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी. वहीँ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. जहाँ उनके बार बालाओं के साथ वायरल हो रहे वीडियो पर भी सवाल किया गया. चुनाव को लेकर अभय कुशवाहा ने कहा "औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी लोग खासकर युवा मतदाता हमारे साथ हैं, हम युवाओं की बात करते हैं, सर्वण समाज की बात करते हैं. हम तोड़ने नहीं जोड़ने की बात करते हैं और इसीलिए चुनाव मैदान में आए हैं. हमारे अभिभावक लालू प्रसाद यादव हैं और उनके निर्देश पर ही हम औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने आए हैं"

कुशवाहा ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

इधर औरंगाबाद पहुंचने के पहले दिन ही अभय कुशवाहा आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले के दर्ज हुआ है. गुरुवार की रात अभय कुशवाहा औरंगाबाद में 8 गाड़ियों के साथ नारेबाजी करते हुए लालू-राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जिसके बाद उनके ऊपर औरंगाबाद के अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के बयान केस दर्ज किया गया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story