Begin typing your search above and press return to search.

Renu Devi News: BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई पर किडनैपिंग, हत्या समेत कई आरोप, तेजस्वी बोले- बिहार में राक्षस राज

Renu Devi News: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही नेता मंत्री रेणु देवी(Leader Minister Renu Devi) के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर एक कारोबारी का अपहरण और जबरन जमीन की रजिस्ट्री समेत कई आरोप लगे हैं

Renu Devi News: BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई पर किडनैपिंग, हत्या समेत कई आरोप,  तेजस्वी बोले- बिहार में राक्षस राज
X
By Neha Yadav

Renu Devi News: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही नेता मंत्री रेणु देवी(Leader Minister Renu Devi) के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर एक कारोबारी का अपहरण और जबरन जमीन की रजिस्ट्री समेत कई आरोप लगे हैं. जिसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गयी है. विपक्षी पार्टी जमकर बयान बाजी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती रेणू देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामज़द है, उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए.

बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है. सरकार और उसके मुखिया बेसुध है. हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता. यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊँची आवाज़ में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते!

इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और ज़मीन कब्जा का मामला है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते है.

क्या है मामले

दरअसल, नेता मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया. घटना बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. 11 जनवरी, 2025 दिन शनिवार को पिन्नू ने पिस्तौल की नोक पर एक व्यापारी शिवपूजन महतो का अपहरण कर लिया. कारोबारी को धमकी देकर जबरन जमीन लिखवाया गया. उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया मामले में पुलिस ने पिन्नू के खिलाड़ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है रवि कुमार उर्फ पिन्नू के खिलाफ पहले से जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story