radha charan sah mlc biography in hindi नीतीश के इस करीबी एमएलसी की 'जलेबी' ने बदल दी किस्मत, जानिए...क्यों ईडी ने किया है गिरफ्तार
radha charan sah mlc biography in hindi
radha charan sah mlc biography in hindi पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी एमएलसी राधा चरण साह को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने एक दिन पहले बुधावार को उनके यहां छापामार कार्यवाही की थी। दिनभर की जांच और पूछताछ के बाद शाम को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ईडी के घेरे में आए राधा चरण साह के जीवन से जीलेबी का गहरा नाता है। जीलेबी के कारण ही आरा क्षेत्र में लोग उन्हें मिठाई सेठ के नाम से भी जानते हैं। नथमलपुर हाई स्कूल से आठवीं तक पढ़े राधा चरण के पिता हरिवंश साह आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान लगाते थे। यह बात सन 1971 के आसपास की है। राधा चरण भी दुकान में पिता का हाथ बंटाते थे। धीरे-धीरे धंधा ऐसा जमा कि उन्होंने होटल खोल लिया। राधा चरण को किस्मत का साथ मिला और आमदनी बढ़ने के साथ कारोबार भी फैलने लगा। होटल के बाद उन्होंने दुकानें बनाई, कोल्ड स्टोर, राइस मिल से आगे बढ़ते हुए कई रिसॉट के मालिक बन गए। इसके बाद राधा चरण ने पलट कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए। पैसा बढ़ा तो दायरा भी बढ़ा होटल का कारोबार आरा से उत्तराखंड और हिमाचल तक पहुंच गया।
पैसे के साथ राजनीतिक पहचान और पहुंच भी बढ़ने लगी। इसका लाभ कारोबार में भी मिलने लगा। जमीन और बालू के कारोबार में भी उन्होंने हाथ अजमाया। थोड़े ही समय बाद बालू का ठेका आवंटित करने लग गए। कुछ ही वर्षों में आरा स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान चलाने वाले राधा चरण की पहचान शहर के बड़े रईसों में होने लगी।
मिठी बोली बोलकर बने मीठा सेठ radha charan sah mlc biography in hindi
बिहार में कारोबार बढ़ाना और उससे पैसा कमाना आसान काम नहीं है। 1970-80 के दौर में तो बिहार में पैसा कमाने के लिए बाहुबल बहुत जरुरी था। खासकर जमीन और बालू के काम में तो बिना लठैत और कट्टा के काम ही नहीं होता था, लेकिन राधा चरण को जानने वाले लोग बताते हैं कि राधा चरण अपनी मीठी बोली से ही बाहुबलियों पर भी हावी रहे और इसी का परिणाम था कि बालू के कारोबार में भी वह सबसे आगे निकल गए। भोजपुर की सोन नदी बालू के लिए मशहूर है। राधा चरण बालू सिंडिकेट से जुड़े गए। इसके बाद वे भोजपुर के कोईलवर, बिहटा के परेव पटना, औरंगाबाद और गया के बड़े बड़े बालू माफियाओं के साथ बेहतर संबंध बनाए। राधा चरण को लोगों ने कभी गुस्से में नहीं देखा। विपरीत परस्थिति में भी वे अपना संयम नहीं खोते हैं और जुबान से मीठा ही बोलते हैं। इसी वजह से उनका नाम मीठा सेठ पड़ गया।
लालू के जरिये पहुंचे राजनीति में radha charan sah mlc biography in hindi
राधा चरण आज से करीब 13 साल पहले राजनीति में आए। यह बात 2010 के आसपास की है। राधा चरण के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से अच्छे संबंध बन गए थे। राधा चरण का लालू यादव के घर आनाजाना लगा रहता था। 2015 में लालू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी राजद का टिकट देकर आरा-बक्सर सीट से एमएलसी का चुनाव लड़वाया। राधा चरण को यहां भ किस्मत का पूरा साथ मिला। भोजपुर-रोहतास के बाहुबली विधायक सुनील पाण्डेय के भाई और राजग गठबंधन के प्रत्याशी हुलास पाण्डेय को 329 वोट से हराकर राधा चरण पहली बार विधान परिषद के जरिये राजनीति में पहुंचे। बाद में उन्होंने पार्टी बदल कर जदयू में चले गए। 2022 में वह जदयू समर्थित एनडीए के उम्मीदवार बने और उन्होंने राजद समर्थित उम्मीदवार अनिल सम्राट को हराकर दूसरी बार विधान परिषद पहुंचे।
radha charan sah mlc biography in hindi आपराधिक मामले
2019 में अपने चुनावी शपथ पत्र में राधा चरण की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार
• 1हत्या के प्रयास से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-307)
• 1आवास गृह में चोरी आदि से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-380)
• 1जबरन वसूली से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-384)
• 2घातक हथियार से लैस होकर दंगा करने से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-148)
• 2सामान्य उद्देश्य के अभियोजन में किए गए अपराध के लिए गैरकानूनी सभा के प्रत्येक सदस्य से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-149)
• 2स्वेच्छा से चोट पहुँचाने से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-323)
• 1गलत तरीके से रोकने से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-341)
• 1सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्यों से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा -34)
• 1दंगे के लिए सज़ा से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-147)
• 1चोट, हमले या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में अतिक्रमण से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-452)
• 1धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करने से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-420)
• 1आपराधिक विश्वासघात से संबंधित आरोप (आईपीसी धारा-406)
ऐसे मामले जहां अभियुक्त हैं radha charan sah mlc biography in hindi
सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं लागू अन्य विवरण/अन्य अधिनियम/धाराएँ लागू
1 147, 148, 149, 323, 307 27 आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 113/97, सीजेएम आरा
2 17/18/21/22/27 एनडी.पीएस एक्ट एवं 25(1-6)ए 26, 135 आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 157/14, रूपसपुर पटना
3 148, 149, 452, 380 सीनियर एनके पांडे जेएम आरा, शिकायत संख्या- केस 2003/07, संज्ञान दिनांक- 20.05.2008
4 420, 406, 384, 341, 323, 34 एसीजेएम दानापुर, शिकायत संख्या- 18700/12, संज्ञान दिनांक- 29.03.12