Begin typing your search above and press return to search.

Purnia Road Accident: शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था युवक, ग्रामीणों ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, 5 की मौत, कई घायल

Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धूत एक सनकी युवक ने मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में 12 लोगों पर पिकअप चढ़ा दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

Purnia Road Accident: शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था युवक, ग्रामीणों ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, 5 की मौत, कई घायल
X
By Neha Yadav

Purnia Road Accident: बिहार के पूर्णिया बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धूत एक सनकी युवक ने मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में 12 लोगों पर पिकअप चढ़ा दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक़, घटना धमदाहा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के ढोकवा गांव की है. आरोपी पिकअप चालक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है. सोनू कुमार अपने दोस्तों के शराब पीकर नशे में गांव में हंगामा कर रहा था. गाँव वालो ने जब उसे रोका तो इसे लेकर गाँव वालों और उसके बीच कहा सुनी होने लगी. वो गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे समझा बुझाकर घर भेज दिया.

सोनू कुमार कुमार थोड़ी देर बाद पिकअप लेकर आया औरपंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़े थे लोगों को कुचल दिया. फिर कालीबाग से धमदाहा की ओर वह फरार हो गया. इसकी चपेट में बच्चे और बुजुर्ग भी आ गए. घटना के बाद गाँव में चीख पुकार मच गयी. 2 लोग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50 वर्ष), संयुक्ता देवी (45 वर्ष), अमरदीप (6 वर्ष), अखिलेश (11) और मनीषा (11) के रूप में हुई है.

वहीँ इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, शालू कुमार, पूनम देवी, ट्विंकल कुमारी और निक्की देवी शामिल हैं.

धमदाहा थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया है. सोनू कुमार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फ़िलहाल वो फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story