Begin typing your search above and press return to search.

Purnia Gangrape : पीटा, जबरन डांस कराया और फिर सामूहिक दुष्कर्म… दो बच्चों की मां डांसर ने सुनाई दरिंदगी की रूह कंपा देने वाली कहानी

Purnia Gangrape : बिहार के पूर्णियां जिले में एक डांसर के साथ लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना डगरुआ थाना क्षेत्र की है.

Purnia Gangrape : पीटा, जबरन डांस कराया और फिर सामूहिक दुष्कर्म… दो बच्चों की मां डांसर ने सुनाई दरिंदगी की रूह कंपा देने वाली कहानी
X
By Meenu Tiwari

Purnia Gangrape : बिहार के पूर्णिया जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को ही शर्मसार और तार-तार कर दिया है. यहाँ हवस के पुजारियों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बर्बर वारदात को अंजाम दिया. साथ ही दरिंदों ने न केवल उसका अपहरण किया बल्कि उसे नशे की हालत में पूरी रात हैवानियत का शिकार बनाया। पीड़िता की हालत इस वक्त बेहद नाजुक बनी हुई है और वह पूर्णिया जीएमसीएच में मौत से जूझ रही है।


मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णियां जिले में एक डांसर के साथ लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना डगरुआ थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा आरोपी मो. जुनैद युवती को नेवालाल चौक से लेकर डगरुआ स्थित अपने गैराज ले आया. यहां लड़की को शराब पिलाकर डांस करवाया. शराब पीने के दौरान जुनैद के दोस्तों की संख्या बढ़ने लगी. फिर देर रात सभी ने मिलकर डांसर के साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद जुनैद के सभी साथी चले गए तो जुनैद गैराज में अंदर से ताला लगाकर सो गया. देर रात जब लड़की की हालत बिगड़ने लगी तो उसने जुनैद के मोबाइल से डायल-112 को कॉल कर पूरी कहानी बताई.


सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की गश्ती पुलिस हरकत में आई और बताए गए स्थान पर पहुंची। कमरे के बाहर ताला लटका देख पुलिस ने लोहे की रॉड और ईंटों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। पीड़िता खून से लथपथ और बदहवास हालत में थी, जबकि आरोपी पास में ही सोया हुआ मिला। पुलिस ने मौके से आरोपी मोहम्मद जुनेद को गिरफ्तार कर लिया और तत्काल पीड़िता को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया। डगरूआ थाना की पुलिस ने बताया कि छह युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की स्थिति गंभीर है और इलाज जारी है। फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।




पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसे बंद कमरे में डांस करने को भी कहा। उसके बाद उसके साथ मारपीट भी करते रहे। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पूर्णिया में हुई इस घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उधर, पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है।


Next Story