Purnia Fire News: पूर्णिया के खुश्कीबाग फल मंडी में लगी आग, 60 से अधिक दुकानें जली, 30 करोड़ का हुआ नुकसान
Purnia Fire News: बिहार के पूर्णिया के खुश्कीबाग फल मंडी में रविवार भीषण आग लग गई. आगजनी में फल की करीब 60 होलसेल दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. फल मंडी में लगी आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है.
Purnia Fire News: बिहार के पूर्णिया के खुश्कीबाग फल मंडी में रविवार भीषण आग लग गई. आगजनी में फल की करीब 60 होलसेल दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. फल मंडी में लगी आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक़, पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग स्थित फल मंडी में रविवार रात 12:00 बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. 20 से अधिक दमकल की गाड़ियां मंगाई गयी और 40 से अधिक दमकलकर्मी रहे. लकड़ी और प्लाई होने की वजह से आग बढ़ती गयी. धीरे - धीरे आग ने 50 से जयादा फल और ड्राई फ्रूट्स की दुकानों को चपेट में लिया. हालाँकि घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर डीएम एसपी समेत तमाम अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आग बुझाने में जुट गए. डीएम कहा कहना है आग किस वजह से लगा है इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
वहीं लोगों का कहना है बारातियों की आतिशबाजी के कारण आग लगी है. बताया जा रहा है. 60 होलसेल दुकानें तरह जल गयी है. आगजनी से करीब 20 से 30 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.