Begin typing your search above and press return to search.

PSC Exam Calendar 2025: BPSC 71वीं परीक्षा की तारीख घोषित! जुलाई-सितंबर तक 1200 पदों पर भर्ती, फटाफट देखें पूरा शेड्यूल

PSC Exam Calendar 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2025 तक आयोजित होने वाली भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा जुलाई से शुरू होगी और सितम्बर तक चलेगी.

PSC Exam Calendar 2025: BPSC 71वीं परीक्षा की तारीख घोषित! जुलाई-सितंबर तक 1200 पदों पर भर्ती, फटाफट देखें पूरा शेड्यूल
X
By Neha Yadav

PSC Exam Calendar 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी की कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2025 तक आयोजित होने वाली भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा जुलाई से शुरू होगी और सितम्बर तक चलेगी.

BPSC एग्जाम कैलेंडर जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने आगामी माह सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. सितंबर 2025 तक कुल 12 BPSC परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमे 71वीं कंबाइंड परीक्षा भी शामिल है. बीपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार सबसे ज्यादा जुलाई में परीक्षा होगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं.

परीक्षाओं की तारीख

सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) : 17, 18, 19 जुलाई

विधि पदाधिकारी: 26-27 जुलाई

सहायक पर्यावरण अभियंता: 26-27 जुलाई

जन सम्पर्क पदाधिकारी : 26-27 जुलाई

सिस्टम एनालिस्ट: 26-27 जुलाई

कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक: 26-27 जुलाई

जिला सांख्यािकी पदाधिकारी/ सहायक निर्देशक: 3 अगस्त

मोटरयान निरीक्षक: 9-10 अगस्त

खनिज विकास पदाधिकारी: 9-10 अगस्त

उप प्राचार्य एवं समकक्ष पद (ITI V.P.): 17 अगस्त

एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा: 10 सितम्बर (PT)

सहायक प्रशासन पदाधिकारी (ASO): 13 सितम्बर (PT)

71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 की वैकेंसी बढ़ी

बता दें, बिहार एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत पदों की संख्या बढ़ा दी है. पहले 1,250 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. इसमें कुल 14 नए पदों को जोड़ा गया है. अब 1264 पदों पर भर्ती होगी. इनमें पुलिस उपाधीक्षक की 14 रिक्तियां बढ़ाई गई हैं. इस सम्बन्ध में आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. BPSC 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए इक्छुक कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत 1264 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू हुई है जो 30 जून तक चलेगी. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की तिथि भी बदल दी है. अब यह 71वीं पीटी 13 सितंबर 2025 को होगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story