Begin typing your search above and press return to search.

Police News: राज्य को मिले 5 नए आईपीएस अफसर, 3000 पुलिसकर्मियों को भी जल्द मिलेगा प्रमोशन

Police News:भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच नए अधिकारी मिले हैं. ये अधिकारी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं. जल्द ही उन्हें बिहार के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी दी जाएगी.

UP Police Constable Result 2024 OUT: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, 1.74 लाख अभ्यर्थी हुए पास, जानें कब होगा फिजिकल टेस्ट
X
By Neha Yadav

Police News: बिहार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच नए अधिकारी मिले हैं. ये अधिकारी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं. जल्द ही उन्हें बिहार के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी दी जाएगी. इससे पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो सकता है. वहीं राज्य के 3000 पुलिस पदाधिकारियों को प्रमोशन भी किया जायेगा.

शुक्रवार को बिहार अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह (जी.एस.) गंगवार ने जानकारी दी है कि राज्य को पांच नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं. जिन्होंने राजगीर में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. अब इन्हें जिलों में 8 महीने के प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद ये अधिकारी फेज टू प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद जाएंगे. इसके बाद इनकी सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में राज्य के अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग होगी.

जो नए आईपीएस बिहार को मिले हैं उनमे से चार आईपीएस 2022 बैच के, जबकि एक 2023 बैच के हैं. 2022 बैच की आईपीएस शैलजा को वैशाली में पोस्टिंग मिली है. आईपीएस संकेत कुमार को सारण, आईपीएस गरिमा को मुजफ्फरपुर, आईपीएस साक्षी को बेगूसराय और आईपीएस कोमल मीणा को दरभंगा में पोस्टिंग मिली है. ट्रेनिंग के बाद इनकी स्थायी पोस्टिंग की जाएगी.

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) ने 3000 पुलिस पदाधिकारियों का प्रमोशन की घोषणा की है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा, अगले एक महीने में राज्य के 3000 पुलिस पदाधिकारियों को पदोन्नति दी जाएगी. साथ ही पुलिसकर्मियों को उच्चतर कार्यकारी प्रभार दिया जाएगा. पुलिस बल की कार्यक्षमता और सशक्त होगी. साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनेगी.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story