Police Holidays Cancelled: पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द, दीपावली और छठ पर्व में करेंगे ड्यूटी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
Police Holidays Cancelled: पुलिसकर्मियों के लिए बुरी खबर है. पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ त्यौहार नहीं मना पाएंगे. दीपावली, काली पूजा, छठ पर्व को देखते हुए बिहार में पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
Police Holidays Cancelled: पुलिसकर्मियों के लिए बुरी खबर है. पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ त्यौहार नहीं मना पाएंगे. दीपावली, काली पूजा, छठ पर्व को देखते हुए बिहार में पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इस सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय की ओर से इसको लेकर आज आदेश जारी कर दिया गया है.
देखें आदेश
दरअसल, दीपावली और छठ पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया गया है. हालाँकि किसी तरह के आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी मिल सकती है. ताकि दीपावली और छठ में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. लेकिन उसके लिए संबंधित जिला कार्यालय के अधिकारी से परमिशन लेना होगा. अधिकारी के स्वीकृति के बाद ही पुलिसकर्मी को छुट्टी मिल पाएगी.
इस सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह की तरफ से बुधवार को आदेश भी जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, दीपावली, कालीपूजा एवं छठ पर्व-2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु दिनांक- 29.10.2024 से 09.11.2024 तक सभी प्रकार के अवकाश बंद किया जाता है. अत्यन्त विशेष परिस्थिति में संबंधित जिला / इकाई / कार्यालय प्रधान के द्वारा ही कोई अवकाश स्वीकृत किया जायेगा. सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक / समादेष्टा / प्राचार्य अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे.
सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ये निर्देश जारी किया गया है. जिसका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.