Begin typing your search above and press return to search.

Pawan Singh Security News: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को मिली Y+ सिक्योरिटी! बिहार चुनाव से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Pawan Singh Security News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए पवन सिंह (Pawan Singh) को केंद्र सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा (Y+ Security) कवर दे दी है।

Pawan Singh Security News: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को मिली Y+ सिक्योरिटी! बिहार चुनाव से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला?
X
By Ragib Asim

Pawan Singh Security News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए पवन सिंह (Pawan Singh) को केंद्र सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा (Y+ Security) कवर दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला हाल के दिनों में बढ़ते विवादों और सुरक्षा खतरे (Security Threat) को देखते हुए लिया गया है। पवन सिंह के खिलाफ धमकी भरे वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे को वास्तविक और गंभीर माना है।

बाबा खान गैंग से मिली थी धमकी

सितंबर 2025 में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बाबा खान गैंग (Baba Khan Gang) के लोगों ने पवन सिंह को खुलेआम धमकी दी थी। वीडियो में कहा गया था दम है तो बाबा खान के सामने आकर कुछ बोलकर दिखाओ। इस धमकी के बाद से ही पवन सिंह की सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थीं। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दिल्ली और बिहार पुलिस ने खतरे की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी थी।

क्या होती है Y+ श्रेणी की सुरक्षा?

Y+ Security भारत में दी जाने वाली वीआईपी सुरक्षा श्रेणियों में से एक है। यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है जिन पर गंभीर जान का खतरा होता है।

सुरक्षा श्रेणी कमांडो संख्या कवरेज

Y+ Security 11 जवान (2–4 कमांडो, 6 पुलिसकर्मी, 2 PSO) 24×7 सुरक्षा
सुरक्षा बल CRPF / CISF कमांडो निजी और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात
श्रेणी क्रम Y से ऊपर, Z से नीचे उच्च खतरे वाले वीआईपी को दी जाती है
इसमें 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) हर वक्त साथ रहते हैं और सेंट्रल फोर्सेज (CRPF या CISF) के कमांडो सुरक्षा का दायित्व निभाते हैं।

क्यों बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा?

हाल में मिली बाबा खान गैंग की धमकी
राजनीतिक गतिविधियों में तेजी — BJP में शामिल होना
बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) में संभावित भूमिका
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात
सार्वजनिक कार्यक्रमों में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा खतरा

पवन सिंह का राजनीतिक सफर

पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट (Karakat) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। इससे भाजपा उम्मीदवार को नुकसान हुआ था और पार्टी को तब झटका लगा था। अब उन्होंने पार्टी जॉइन कर ली है और माना जा रहा है कि BJP उन्हें 2025 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में मैदान में उतार सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह मोहिउद्दीननगर या बक्सर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

हाल ही में अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात

दिल्ली में पवन सिंह ने कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और तभी से उनके राजनीति में गहराई से उतरने की चर्चा तेज हो गई।





कौन हैं पवन सिंह? (Who is Pawan Singh)

पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं और गायकों में से एक हैं। उनका गाना “लॉलीपॉप लागेलू” आज भी सुपरहिट सॉन्ग्स की लिस्ट में शुमार है।
नाम पवन सिंह
जन्मस्थान आरा, बिहार
पेशा सिंगर, एक्टर, पॉलिटिशियन
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP)
पहली फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम
लोकप्रिय गीत लॉलीपॉप लागेलू, छलकत हमरो जवनिया
राजनीति और ग्लैमर का नया संगम
पवन सिंह की राजनीति में एंट्री और अब Y+ सुरक्षा यह दिखाती है कि भोजपुरी सिनेमा और बिहार की सियासत के बीच संबंध और मजबूत हो रहे हैं। बीजेपी ने पहले भी मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे कलाकारों को टिकट देकर जीत दिलाई है। अब पवन सिंह इस “सेलेब्रिटी पॉलिटिक्स (Celebrity Politics)” का नया चेहरा बन सकते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story