Begin typing your search above and press return to search.

Patna Police Station Fire: थाने में लगी भीषण आग, अंदर फंसे 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

Patna Police Station Fire: बुधवार सुबह पटना के पत्रकार नगर थाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से 50 पुलिसकर्मी अंदर फंस गए. हालाँकि सबको सुरक्षित बाहर निकाल गया है.

Patna Police Station Fire: थाने में लगी भीषण आग, अंदर फंसे 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
X
By Neha Yadav

Patna Police Station Fire: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार सुबह पटना के पत्रकार नगर थाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से 50 पुलिसकर्मी अंदर फंस गए. हालाँकि सबको सुरक्षित बाहर निकाल गया है.

जानकारी के मुताबिक, पटना के पत्रकार नगर थाने की है. बुधवार सुबह घटना के वक्त थाने में 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे. तभी 5 मंजिले पत्रकार नगर थाना में अचानक आग लग गयी. आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया. अंदर कई पुलिसकर्मी फंस गए. थाने में हर तरफ धुँआ भर गया. आगजनी की घटना में पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. इसकी सुचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी. सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गयी. वही काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया. एक पुलिसकर्मी थाने के छत पर फंसा हुआ था. जिसे क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया गया है. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. वही थाने के कई आवश्यक डाक्यूमेंट्स जलकर खाक हो गए हैं.

आग लगने की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पहले थाने के मालाखाना में आग लगी. जिसने आसपास के कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया. अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आ पायी है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. बता दें पत्रकार नगर थाने में पुलिस वालों के परिवार भी साथ रहते हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story