Begin typing your search above and press return to search.

Patna Oxygen Cylinder Blast: ऑक्सीजन सिलेंडर में भीषण धमाका, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, दूसरी की हालत गंभीर

Patna Oxygen Cylinder Blast: बिहार के राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ नर्सिंग होम के पास ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,

Patna Oxygen Cylinder Blast: ऑक्सीजन सिलेंडर में भीषण धमाका, एक व्यक्ति की मौके पर मौत, दूसरी की हालत गंभीर
X
By Neha Yadav

Patna Oxygen Cylinder Blast: बिहार के राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ नर्सिंग होम के पास ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वहीं पर खड़े एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है.

जानकारी एक मुताबिक़, घटना अगमकुआं थाना के भूतनाथ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल सुनीलम की है. 17 जनवरी की देर शाम सुनीलम हॉस्पिटल के सामने मेडिकल का ऑक्सीजन सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था. इसी दौरान अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. ब्लास्ट इतना भीषण था कि नर्सिंग होम के शीशे और आसपास खड़े वाहनों के शीशे टूट गए.

वहीँ, इस ब्लास्ट की चपेट में दो लोग आ गए. जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृत व्यक्ति के शरीर के चीथड़े उड़ गए. जिसका पैर उड़ गया. उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसे प्रस्थमिक इलाज के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मृतक की पहचान फतुहा के कल्याणपुर निवासी ड्राइवर उदय कुमार (27) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान नालंदा के करायपशुराय के चौरासी गांव निवासी कौशिक कुमार (30) के रूप में हुई है.

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी और सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अस्पताल के सीटीवी फुटेज लिए गए हैं. घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने के दौरान एक सिलेंडर में प्रेशर बढ़ गया था जिससे धमाका हुआ और सिलेंडर फट गया. फ़िलहाल घटना की जाँच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story