Begin typing your search above and press return to search.

Patna News: लपक कर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने गए सीएम, पटना पहुंचते ही गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Patna News: लपक कर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने गए सीएम, पटना पहुंचते ही गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
X
By Sanjeet Kumar

Patna News: पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि जी-20 की मीटिंग में खुद सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने गए। गिरिराज सिंह ने यह बात उसे तस्वीर को लेकर कहीं, जो तस्वीर जी-20 के मीटिंग के दौरान काफी वायरल हुई थी। जिस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिखाई दे रहे हैं।

बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से रूबरू होते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वो भी उस वक्त वहीं पर थे। G 20 की मीटिंग में खुद इस नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने गए। इसके बाद पीएम मोदी ने उनकी तरफ अपने कदम बढ़ा दिए। इस मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे। जब यह दोनों साथ आ गए, तब पीएम नरेंद्र मोदी ने इन दोनों की बातचीत अमेरिका के राष्ट्रपति से करवाई।

गिरिराज सिंह यहां तक ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा विदेशों में दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके अंदर देशभक्ति होती तो देश के बाहर जाकर देश को गाली नहीं देते। यह उनकी नियति बन गई है। नरेंद्र मोदी को गाली देते देते देश को गाली देना शुरू कर दिए हैं।

आईएनडीआईए की मीटिंग के बारे में गिरिराज सिंह ने कहना कहा कि यह मीटिंग हिंदुओं को तबाह और बर्बाद करने के लिए हो रही है। तमिलनाडु के मंत्री ने यह बात कह दी है। आई एन डी आई ए का एजेंडा ही हिंदुओं को समाप्त करने का है। 10 दिन से ऊपर हो गए न तो राहुल गांधी और न ही सोनिया गांधी की जुबान खुली है और न ही उद्धव ठाकरे न लालू यादव और न नीतीश कुमार ने कुछ कहा है।

गिरिराज सिंह ने अभी कहा कि अब वक्त आ गया है कि हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए खुद खड़ा होना होगा, यह समय की पुकार है। उनका यह भी कहा कि मैं पिछले 12 -13 सालों से यही देख रहा हूं कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल है। यह ऐसा मैटेरियल है कि राज्य में भी अपनी दम पर सरकार नहीं बना पाए।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story