Begin typing your search above and press return to search.

Patna Paras Hospital News: अस्पताल में दिनदहाड़े चली गोलियां! ICU में घुसकर बदमाशों ने शख्स को गोलियों से भून डाला, हुई मौत

Patna Paras Hospital News: पटना से एक और सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहाँ अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. गोलीबारी में एक की मौत हो गयी.

Patna Paras Hospital News
X

Patna Paras Hospital News

By Neha Yadav

Patna Paras Hospital News: बिहार में अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है. कहीं दिनदहाड़े लूट की घटनाएँ हो रही हैं, तो कहीं गोलीबारी हो रही है. हत्या की वारदातों ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया है. खासकर राजधानी पटना क्राइम का अड्डा बना गया है. अब पटना से एक और सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. यहाँ अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. गोलीबारी में एक की मौत हो गयी.

अस्पताल में चली गोलियां

घटना राजधानी पटना के राजाबाजार स्थित पारस हॉस्पिटल का है. गुरुवार को सुबह सुबह बक्सर जेल से पैरोल पर बाहर आये चंदन मिश्रा नामक एक अपराधी पर इलाज के दौरान कुछ लोगों ने गोलियां चला दी. चार की संख्या में अपराधी अस्पताल पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

कैदी की गोली मारकर मौत

जानकारी के मुताबिक़, चंदन मिश्रा खुद एक अपराधी था. जो मूल रूप से बक्सर जिले का रहने वाला था. चंदन मिश्रा चंदन मिश्रा पटना के ही आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंद था. बक्सर में केसरी नामक पेंट कारोबारी की हत्या के मामले में जेल में वो बंद था. उसपर और भी कई गंभीर आरोप है. उस पर हत्या और गैंगवार से जुड़े दर्जनों केस दर्ज हैं. बक्सर में चंदन के गैंग का लोगों में खौफ था.

चंदन मिश्रा को इलाज के लिए कोर्ट से पैरोल मिली थी. पैरोल पर वो बाहर आया था. चंदन मिश्रा इलाज के लिए पटना की बेली रोड स्थित पारस अस्पताल में भर्ती था. चंदन मिश्रा का ICU में इलाज चल रहा था. गुरुवार को करीब चार की संख्या में अपराधी अस्पताल पहुंचे और चंदन मिश्रा की गोली मारकर ह्त्या कर दी. अस्पताल में गोलीबारी से लोग दहशत में है. इस घटना से आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस

गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गयी है. FSL की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है. सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. घटना को लेकर पटना सेंट्रल रेंज IG जितेंद्र राणा ने बताया, "बक्सर ज़िले के निवासी चंदन मिश्रा नामक अपराधी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उसे गोली मार दी. उसे कई गोलियां मारी गईं. बक्सर पुलिस की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस घटना में पुलिस के सुरक्षा गार्ड शामिल थे. हम इस पहलू की भी जांच करेंगे."

सांसद ने उठाये सवाल

पारस अस्पताल गोलीबारी कांड पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा," मैं राज्यपाल से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करूंगा... बिहार में नर्स, डॉक्टर, कोई भी सुरक्षित नहीं है. ये नेता सिर्फ़ पैसे के बल पर राजनीति कर सकते हैं. अपराधियों का चयन उनकी जाति के आधार पर किया जाता है, फ़र्ज़ी एनकाउंटर किए जाते हैं। ये गोली चलाने वालों को बचाते हैं. बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज़ नहीं है. ये माफियाओं को पनाह देते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं. भाजपा सरकार चला रही है."



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story