Begin typing your search above and press return to search.

Pappu Yadav Threat: आखिरी 24 घंटे हैं तेरे पास... सांसद पप्पू यादव को फिर से मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आया मैसेज

Pappu Yadav Threat: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव(Purnia MP Pappu Yadav) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. मकी देने वाले शख्स ने इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है.

Pappu Yadav
X

Pappu Yadav

By Neha Yadav

Pappu Yadav Threat: बिहार में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव(Purnia MP Pappu Yadav) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. मकी देने वाले शख्स ने इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है. उनको यह 18वीं बार धमकी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक़, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वॉट्सअप मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. पप्पू यादव को मिले धमकी भरे मैसेज में लिखा गया है कि "आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास". तेरी हत्या कर देंगे'. हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. तुम्हारे गार्डस् भी तुमको नहीं बचा सकेंगे. एन्जॉय यूर लास्ट लास्ट डे' मैसेज में यह भी लिखा है 'हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई'

धमकी के बाद पप्पू यादव का रिएक्शन सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा, हम मरने के लिए तैयार हैं. लेकिन मेरे विपक्षियों के बाप, दादा, नाना सबको जेड प्लस सुरक्षा चाहिए? "

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें, यह पहली बार नहीं है कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली हो. इससे पहले भी पप्पू यादव को कई बार धमकी मिल चुकी है. बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद से पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है.

बीत कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने उन्हें कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी. कॉल करने वालो ने धमकी देते हुए कहा, लोरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्यों बयान देते हो. तुम इस मामले में न पड़ो. हम कर्म और कांड दोनों करते हैं. सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है. सुधर जाओ नहीं तो आगे देख लेंगे हम. इसके बाद पप्पू यादव को गालियां भी दी जाती है. उनका दावा है जेल में प्रति घंटा एक लाख देकर जैमर बंद करवाकर तुमको कॉल किया जा रहा है लेकिन पप्पू यादव कॉल नहीं उठा रहे.

वही, झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर भी धमकी दी थी . उसने लिखा, "जैसे कि कुछ समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि बीते दिनों. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा ब्यान दिया गया था. मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि - पप्पू यादव तुम अपना औकात में रहकर चुपचाप राजनीती करने में ध्यान दो, जायदा इधर उधर तीन पांच करके TRP कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस (RIP) कर देंगे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story